कोरोना से  संक्रमित लुधियाना के ACP अनिल कोहली का निधन, प्लाज्‍मा थैरेपी से इलाज की थी तैयारी
मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

चंडीगढ़: कोरोना वायरस (Coronavirus)  से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए जिस तरह अस्पताल के डॉक्टर्स रात दिन लगे हैं. ठीक उसी तरह से अपने-अपने राज्यों में लॉकडाउन को लेकर लोगों के मदद के साथ ही लोग लॉकडाउन का लोग उल्लंघन ना करे पुलिस वाले भी दिन रात ड्यूटी पर तैनात हैं. इस बीच यह महामारी जिस तरह से आम लोगों को अपना शिकार बना रही है. ठीक उसी तरफ से पुलिस के जवान भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. पंजाब के लुधियाना से ही खबर है कि सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) अनिल कोहली (Anil Kohli) का कोरोना वायरस क चलते निधन हो गया. एसीपी अनिल कोहली का इलाज प्लाज्‍मा थैरेपी से करने की तैयारी की जा रही थी. लेकिन इस बीच उनका निधन हो गया.

सहायक पुलिस आयुक्त कोहली कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका पंजाब के एसपीएस अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन शनिवार को उनका निधन हो गया. उनके निधन को लेकर लुधियाना पुलिस की तरफ से शोक जताया गया है.एसीपी की उम्र 52 साल थी. एसपी मूल रूप से खन्‍ना के रहने वाले थे. यह भी पढ़े: पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 और मामले सामने आए, संक्रमितों की तादाद 170 पहुंची

लुधियाना के ACP अनिल कोहली का निधन:

पंजाब सरकार का ट्वीट:

बता दें कि कोरोना की चपेट में पंजाब भी है. अब तक इस प्रदेश में कोविड -19 से सहायक पुलिस आयुक्त के औत को मिलकर 16 लोगों के जान जा चुके हैं. मृतक एसीपी डीएमसी लुधियाना में भर्ती थे और वेंटिलेटर पर थे. एसीपी को मंडी में ड्यूटी के दौरान संक्रमण हुए थे और 13 अप्रैल को हालत खराब होने पर इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस महामारी को लेकर पंजाब में किसी बड़े अधिकारी की यह पहली मौत है. इसके पहले दिल्ली और महाराष्ट्र में भी पुलिस वाले कोविड- 19 से संक्रमण पाए जा चुके हैं. जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है.