चंडीगढ़: कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए जिस तरह अस्पताल के डॉक्टर्स रात दिन लगे हैं. ठीक उसी तरह से अपने-अपने राज्यों में लॉकडाउन को लेकर लोगों के मदद के साथ ही लोग लॉकडाउन का लोग उल्लंघन ना करे पुलिस वाले भी दिन रात ड्यूटी पर तैनात हैं. इस बीच यह महामारी जिस तरह से आम लोगों को अपना शिकार बना रही है. ठीक उसी तरफ से पुलिस के जवान भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. पंजाब के लुधियाना से ही खबर है कि सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) अनिल कोहली (Anil Kohli) का कोरोना वायरस क चलते निधन हो गया. एसीपी अनिल कोहली का इलाज प्लाज्मा थैरेपी से करने की तैयारी की जा रही थी. लेकिन इस बीच उनका निधन हो गया.
सहायक पुलिस आयुक्त कोहली कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका पंजाब के एसपीएस अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन शनिवार को उनका निधन हो गया. उनके निधन को लेकर लुधियाना पुलिस की तरफ से शोक जताया गया है.एसीपी की उम्र 52 साल थी. एसपी मूल रूप से खन्ना के रहने वाले थे. यह भी पढ़े: पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 और मामले सामने आए, संक्रमितों की तादाद 170 पहुंची
लुधियाना के ACP अनिल कोहली का निधन:
Sad News
ACP Anil Kohli passed away.
Died of #COVIDー19 . Was admitted in SPS Hospital Ludhiana
— DPRO LUDHIANA (@LudhianaDpro) April 18, 2020
पंजाब सरकार का ट्वीट:
In first such #COVID19 treatment in the state, Chief Minister @capt_amarinder singh led Punjab Govt is supporting medical team of SPS Hospital Ludhiana which has decided to go for plasma therapy of Ludhiana ACP Anil Kohli, who was diagnosed positive for Coronavirus few days ago pic.twitter.com/GEqNOSsEQX
— Government of Punjab (@PunjabGovtIndia) April 17, 2020
बता दें कि कोरोना की चपेट में पंजाब भी है. अब तक इस प्रदेश में कोविड -19 से सहायक पुलिस आयुक्त के औत को मिलकर 16 लोगों के जान जा चुके हैं. मृतक एसीपी डीएमसी लुधियाना में भर्ती थे और वेंटिलेटर पर थे. एसीपी को मंडी में ड्यूटी के दौरान संक्रमण हुए थे और 13 अप्रैल को हालत खराब होने पर इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस महामारी को लेकर पंजाब में किसी बड़े अधिकारी की यह पहली मौत है. इसके पहले दिल्ली और महाराष्ट्र में भी पुलिस वाले कोविड- 19 से संक्रमण पाए जा चुके हैं. जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है.