19 Apr, 20:57 (IST)

पुंछ, जम्मू-कश्मीर: क्षेत्र में तेज हवा और बारिश के कारण कलानी और चकतो गांवों को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया.

19 Apr, 20:54 (IST)

नादिया, पश्चिम बंगाल: कृष्णानगर लोकसभा उम्मीदवार महुआ मोइत्रा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.

19 Apr, 19:14 (IST)

लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने शुक्रवार को 11 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी. बसपा ने वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रत्याशी बदल दिया है. अब यहां से अतहर जमाल लारी की जगह सैयद नियाज अली को टिकट दिया गया है.

19 Apr, 14:21 (IST)

21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. पिछले चार घंटों में अब तक हुए मतदान में सामने आया है कि पश्चिम बंगाल अब तक वोटिंग में टॉप पर बना हुआ है. वहीं त्रिपुरा में भी जबरदस्त वोटिंग हो रही है. 

राज्य (सीट)मतदान प्रतिशत
अरुणाचल प्रदेश (2)37.94%
असम (5)45.12%
बिहार (4)32.41%
छत्तीसगढ़ (1)42.57%
मध्य प्रदेश (6)44.43%
महाराष्ट्र (5)32.36%
मणिपुर (2)46.92%
मेघालय (2)48.91%
मिजोरम (1)40.37%
नागालैंड (1)43.23%
राजस्थान (12)37.73%
सिक्किम (1)36.82%
तमिलनाडु (39)39.51%
त्रिपुरा (1)53.04%
उत्तर प्रदेश (8)36.96%
उत्तराखंड (5)37.33%
पश्चिम बंगाल (3)50.96%
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1)35.70%
जम्मू और कश्मीर (1)43.11%
लक्षद्वीप (1)29.91%
पुदुचेरी (1)44.95%

19 Apr, 13:46 (IST)

भारत द्वारा आज फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलें सौंपी गईं. दोनों देशों ने 2022 में 375 मिलियन अमेरिकी डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

19 Apr, 12:56 (IST)

यूपी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर शुक्रवार को सुबह सात बजे से मतदान जारी है. 11 बजे तक 25.20 प्रतिशत मतदान हुआ है. फिलहाल सभी मतदान केन्द्रों पर वोटिंग जारी है.

19 Apr, 12:54 (IST)

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छह संसदीय क्षेत्र में मतदान जारी है और पहले चार घंटे में 30.46 प्रतिशत मतदान हो चुका है। मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें भी नजर आ रही हैं

19 Apr, 11:01 (IST)

लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर पीएम मोदी यूपी के अमरोहा में पहुंचे हैं. जहां अपने चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा सरकारों में यहां किसानों की समस्याओं को न सुना जाता था, न देखा जाता था और न ही उनकी परवाह की जाती थी. लेकिन भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं को कम करने के लिए दिन रात काम कर रही है

19 Apr, 10:43 (IST)

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सुबह 8 बजे से वोट डाले जा रहे हैं. मतदान को लेकर मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने आइजोल में एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट डाला.

19 Apr, 09:59 (IST)

लोकसभा के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. पहले चरण में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपना वोट डाला. मतदान के बाद सीएम धामी ने लोगों से भी वोटिंग के लिए अपील किया है.

Load More

 Live Breaking News Headlines & Updates, April 19, 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया। कुल 21 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण में आठ केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व राज्यपाल और दो पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव मैदान में हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र की नागपुर सीट से, सर्बानंद सोनोवाल असम के डिब्रूगढ़ से और किरण रिजिजू अरुणाचल पश्चिम सीट से उम्मीदवार हैं. रिजिजू का मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी से है. यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा की 102 सीटों के लिए मतदान शुरू- आठ केंद्रीय मंत्री, पूर्व राज्यपाल, दो पूर्व मुख्यमंत्री मैदान में 

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन 102 लोकसभा सीटों के मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है. प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों से भी भारी संख्या में मतदान करने की विशेष अपील की है.

पहले चरण में 8 केंद्रीय मंत्री, पूर्व राज्यपाल, दो पूर्व सीएम मैदान में

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हैं, पहले चरण में आठ केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व राज्यपाल और दो पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव मैदान में हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र की नागपुर सीट से, सर्बानंद सोनोवाल असम के डिब्रूगढ़ से और किरण रिजिजू अरुणाचल पश्चिम सीट से उम्मीदवार हैं। रिजिजू का मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी से है.

इसके अलावा, अन्य केंद्रीय मंत्रियों में जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट से जितेंद्र सिंह, राजस्थान की अलवर सीट से भूपेंद्र यादव और बीकानेर से केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, तथा तमिलनाडु के नीलगिरी से एल. मुरुगन चुनाव लड़ रहे हैं.