हरियाणा में आप का नही चला जादू,  कुमार विश्वास ट्वीट कर सीएम अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल (File Photo)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र- हरियाणा विधानसभा के ताजा रुझान के अनुसार महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना (Shivsena) एक बार फिर से वापसी कर रही रही है. वहीं हरियाणा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में जीतकर भले ही आई है. लेकिन बहुमत से दूर नजर आने के चलते सरकार बनती नजर नहीं आ रही है. वहीं अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी आप आदमी पार्टी का हरियाणा में जादू नहीं चल पाने पर कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने केजरीवाल पर तंज कसा हुआ है. इस परिणाम को लेकर विश्वास ने 2020 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अगाह किया है.

कुमार विश्वास हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर ट्वीट  किया है. उन्होंने लिखा है कि 'इन परिणामों में आगामी समय के लिए देश की राजनीति के बेहद स्पष्ट और आवश्यक संकेत सुनाई दे रहे हैं ! . वहीं आगे लिखा है “सत्ता की रोटी अलटती-पलटती रहती है” लोहिया जी के इस कथन को सदैव याद रखना चाहिए, लेकिन सत्ता की हनक में नेता अक्सर इस बात को भूल जाते हैं. यह भी पढ़े: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी की बढ़ी मुश्किलें, कांग्रेस ने दुष्यंत चौटाला को दिया मुख्यमंत्री पद का ऑफर- रिपोर्ट

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में सीएम अरविंद केजरीवाल ने 90 विधानसभा सीटों में अपने 46 उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन उनकी पार्टी हरियाणा में खाता खोलने में नाकामयाब रही. जबकि केजरीवाल तकरीबन आधे से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा था.