नई दिल्ली, 14 फरवरी 2021. केरल (Kerala) के कोच्चि पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कई परियाजनाओं का उद्घाटन किया है. इसके साथ ही पीएम ने लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि हम यहां केरल और भारत के विकास का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं. इन योजनाओं से देश के विकास को नई गति मिलेगी.
कोच्चि में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम यहां केरल और भारत के विकास का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं. आज कई क्षेत्रों में विकास कार्यों का उद्घाटन किया जा रहा है. इससे भारत के विकास को ऊर्जा मिलेगी. मोदी ने कोच्चिन का जिक्र करते हुआ कहा कि अरब सागर की रानी हर बार की तरह एकदम लाजवाब दिखाई पड़ रही है. यह भी पढ़ें-PM Modi's Address in Lok Sabha: संसद में पीएम मोदी ने विपक्ष को सुनाई खरी-खरी, कहा- कृषि कानूनों के इंटेंट और कंटेंट पर चर्चा करते तो बेहतर होता
ANI का ट्वीट-
हम यहां केरल और भारत के विकास का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। आज कई क्षेत्रों में विकास कार्यों का उद्घाटन किया जा रहा है। इससे भारत के विकास को ऊर्जा मिलेगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कोच्चि में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए pic.twitter.com/GWJaaZ0EcC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि रो सेवा शुरू होने से सड़क मार्ग से जो दुरी 30 किलोमीटर की है वो अब कम होकर 3.5 किलोमीटर पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि कोच्चि एक टूरिजम का सेंटर है इसलिए भारत सरकार इसे बढ़ाने के लिए काम कर रही है. सागरिका क्रुज 1 लाख को लोगों को सेवाएं दे रहा है.