नई दिल्ली. कर्नाटक में संख्या बल से जूझ रहे कांग्रेस-जनता दल सेक्युलर के गठबंधन पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कर्नाटक इकाई के मुखिया और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) ने सोमवार को कहा कि वह 4 से पांच दिन में सरकार बना लेंगे. बता दें कि सोमवार को येदियुरप्पा ने यह दावा तब किया जब कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश ने 18 जुलाई को विश्वास मत की तारीख तय की है जिसे मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (H. D. Kumaraswamy) ने खुद प्रस्तावित किया है. कुमारस्वामी की सरकार 16 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद अधर में लटक गयी है.
बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि अगले चार से पांच दिन में राज्य में बीजेपी की सरकार (BJP Govt) आ जाएगी. बीजेपी, कर्नाटक को अच्छा प्रशासन देगी. येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) ने दावा किया कि कुमारस्वामी राज्य की गठबंधन सरकार को बचाने में नाकाम रहेंगे. यह भी पढ़े-कर्नाटक में सियासी संकट: विश्वास मत के दौरान अनुपस्थित रह सकते हैं बागी विधायक
ज्ञात हो कि कर्नाटक विधानसभा सोमवार को दो दिनों के लिए स्थगित कर दी गई. अब 18 जुलाई को विधानसभा की बैठक होगी जिसमें मुख्यमंत्री कुमारस्वामी (H. D. Kumaraswamy) सत्तारूढ़ कांग्रेस-जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) गठबंधन सरकार को बचाए रखने के लिए विश्वास मत पेश करेंगे. यह भी पढ़े-कर्नाटक का सियासी संकट: बीएस येदियुरप्पा ने कहा- कुमारस्वामी के पास बहुमत नहीं, तुरंत दें इस्तीफा
वही इससे पहले सोमवार को सदन में कार्रवाई के दौरान मुख्यमंत्री कुमारस्वामी (H. D. Kumaraswamy) ने मांग की कि बहुमत परीक्षण को गुरुवार तक के लिए टाल दिया जाए, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद सदन की कार्रवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी है.