कर्नाटक का सियासी संकट: बीएस येदियुरप्पा ने कहा- कुमारस्वामी के पास बहुमत नहीं, तुरंत दें इस्तीफा
बीएस येदियुरप्पा (Photo Credit- IANS)

कर्नाटक (Karnataka) में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच कांग्रेस-जेडीएस (Congress-JDS) नाराज विधायकों को मनाने में जुटी है. वहीं बीजेपी सोमवार को एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) सरकार का शक्ति परीक्षण कराने पर अड़ी है. बीजेपी अध्यक्ष येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) ने एक बार फिर सीएम कुमारस्वामी से इस्तीफे की मांग की है. कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा कहा कि कुमारस्वामी सरकार के पास बहुमत नहीं है और उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और उन्हें शक्ति परीक्षण का सामना करना चाहिए. येदियुरप्पा ने कहा कि बीजेपी अपने अगले कदम पर विचार कर रही है.

येदियुरप्पा ने कहा कांग्रेस-जेडीएस के 15 से अधिक विधायक, और दो निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने इस बात पर विचार किया है कि वे बीजेपी का समर्थन करेंगे. साथ ही येदियुरप्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री का कहना है कि बिना शक्ति परीक्षण वे सरकार में नहीं बने रहना चाहते तो उन्हें सोमवार को सदन में फ्लोर टेस्ट कराना चाहिए. येदियुरप्पा ने कहा कि वे सोमवार तक इंतजार करेंगे. उन्होंने कहा कि सोमवार को स्पीकर से मुलाकात कर सोमवार को ही विश्वास प्रस्ताव लाने को कहेंगे.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में सियासी संकट: बीजेपी सांसद उमेश जाधव का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस नेता 'मल्लिकार्जुन खड़गे CM बने तो उन्हें होगी खुशी'

वहीं कर्नाटक सरकार के मंत्री डीके शिवकुमार ने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कांग्रेस के विधायक वापस लौट आएंगे. डीके शिवकुमार ने कहा कि कानून स्पष्ट है कि वे विश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट नहीं दे सकते हैं. इस बीच शनिवार को कांग्रेस विधायक एमटीबी नागराज ने संकेत दिए थे कि वे दोबारा पार्टी में लौट आ सकते हैं. इसके बाद कांग्रेस नेता सिद्दारमैया ने भरोसा जताया है कि सभी बागी विधायक पार्टी में लौट आएंगे और शक्ति परीक्षण में सरकार का साथ देंगे.