Jan Dhan अकाउंट हैक कर ट्रांसफर किए गए 6000 करोड़ रुपये, कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने किया सनसनीखेज दावा
कर्नाटक के पूर्व CM एचडी कुमारस्वामी (Photo Credits: Facebook)

बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने आरोप है लगाया कि बिटकॉइन घोटाले (Bitcoin Scam) के आरोपियों ने जन धन खातों (Jan Dhan Account) को हैक कर उसमें से लगभग 6,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए है. जनता दल (सेक्यूलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने दावा किया कि हैकर्स ने प्रत्येक धन खातों से 2 रुपये ट्रांसफर किए है, जो कुल मिलाकर लगभग छह हजार करोड़ रुपये है. बिटकॉइन घोटाले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ेगी: कांग्रेस नेता

कुमारस्वामी ने कहा, "मुझे बताया गया है कि जन धन खातों की हैकिंग हुई. हैक कर 2 रुपये प्रति जन धन खाते से ट्रांसफर किये गए है. मुझे नहीं पता कि यह कितना सच है. लेकिन अकेले जन धन के 6,000 करोड़ रुपये है." पूर्व सीएम ने यह भी संदेह जताया कि वर्तमान की बीजेपी सरकार इस मामले को छिपा रही है.

हाल ही में सामने आये बिटकॉइन घोटाले से कर्नाटक सरकार भी चिंतिति है. कर्नाटक पुलिस की सिटी क्राइम ब्रांच (सीसीबी) द्वारा शहर के एक हैकर श्रीकृष्ण उर्फ श्रीकी से नौ करोड़ रुपये के बिटकॉइन जब्त किए जाने के बाद पिछले कुछ समय से इस घोटाले में राजनीतिक रूप से प्रभावशाली लोगों के शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. श्रीकी पर सरकारी पोर्टलों को हैक करने और मादक पदार्थ प्राप्त करने के लिए बिटकॉइन के माध्यम से भुगतान करने का आरोप है.

उल्लेखनीय है कि बिटकॉइन (Bitcoin) एक क्रिप्टोक्यूरेंसी (Cryptocurrency) है, जिसे भारत सहित कई देशों में वैध मुद्रा की मान्यता नहीं मिली है. यह पहली विकेन्द्रीकृत डिजिटल मुद्रा है जोकि किसी केन्द्रीय बैंक द्वारा नहीं संचालित होती. कम्प्यूटर नेटवर्किंग पर आधारित भुगतान के लिए इसे निर्मित किया गया है.