बेंगलुरु: कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ी बात कही हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 2019 में बीजेपी सरकार नहीं बचा पाएगी. विपक्ष की एकता के चलते बीजेपी के लिए 2019 का चुनाव जीतना आसान नहीं होगा. उनसे जब मीडिया ने प्रधानमंत्री पद के लिए सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि अगर 2019 में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनती है तो वह पीएम बन सकते हैं.
बता दें कि यह पहला मौका है जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. इससे पहले उन्होंने कभी भी इस मुद्दे पर बयान नहीं दिया था. राहुल गांधी ने 2004-2014 तक यूपीए की सरकार के दौरान कोई भी मंत्री पद नहीं स्वीकार था. उन्होंने कांग्रेस संगठन को मजबूती देने पर जोर दिया था.
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी लगातार बीजेपी पर हमला कर रहे हैं. सोमवार को प्रचार के दौरान उन्होंने कर्नाटक में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस. येदियुरप्पा और रेड्डी बंधुओं पर 'सबसे भ्रष्ट' होने का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि 'वह उन्हें क्यों बचा रहे हैं.' पेट्रोलियम पदार्थो के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन के बाद उन्होंने कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर निशना साधा, जिसमें दलितों का उत्पीड़न भी शामिल था. उन्होंने कहा कि 'राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) दलितों की प्रगति नहीं चाहता. दलितों को कुचला जा रहा है, उन्हें दबाया जा रहा है.'
राहुल ने कहा, "रोहित वेमुला का उदाहरण है. जब भी कोई दलित शिक्षा के माध्यम से अपनी जिंदगी को बेहतर बनाना चाहता है तभी आरएसएस और उसकी सोच उसे रोक देती है."
राहुल गांधी ने मोदी के कटाक्ष पर सीधा जवाब नहीं दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि कर्नाटक चुनाव के बाद कांग्रेस पीपीपी यानि पंजाब, पुडुचेरी और (गांधी) परिवार में सिमटकर रह जाएगी लेकिन कहा कि सेलफोन में तीन विभिन्न मोड होते हैं. वर्क मोड, स्पीकर मोड और एयरप्लेन मोड.
उन्होंने कहा, "मोदी जी हमेशा स्पीकर मोड और एयरप्लेन मोड का प्रयोग करते हैं. वह कभी वर्क (कार्य) मोड का प्रयोग नहीं करते."