JNU हिंसा: हिन्दू रक्षा दल ने जेएनयू में छात्रों पर हमले की जिम्मेदारी ली, वीडियो जारी कर कहा-आगे भी होगी ऐसी कार्रवाई
पिंकी चौधरी (Photo Credits-Twitter Video Grab)

नई दिल्ली: जेएनयू में रविवार रात छात्रों पर हुए हिंसक हमले के बाद देश के हर हिस्से से इसकी आलोचना सामने आ रही है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हमले के दौरान कई छात्र और टीचर सहित 42 घायल हो गए थे, जिन्‍हें इलाज के लिए एम्‍स में भर्ती कराया गया था. इसके साथ ही कई जगहों से इस हमले के विरोध में प्रदर्शन भी हुए हैं. इसी बीच जेएनयू में हिंसा की जिम्मेदारी हिन्दू रक्षा दल ने ली है. साथ ही कहा है कि जेएनयू में रविवार को हुई मारपीट उन्हीं के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई थी.

हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी की तरफ से जारी एक वीडियो में कहा गया है कि कैंपस में छात्रों की पिटाई करने वाले उनके कार्यकर्ता थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में देश विरोधी गतिविधियां होती हैं जिसे वो बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि जो भी शख्स देश के खिलाफ साजिश करेगा उसका यही अंजाम होगा. आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि यह दावा सिर्फ हिन्दू रक्षा दल की तरफ से किया गया है. पुलिस ने इसे लेकर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. जिससे ये साबित हो कि हमला हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं की तरफ से किया गया हो. यह भी पढ़े-JNU हिंसा: गुलाम नबी आजाद बोले-जब यूनिवर्सिटी के अंदर छात्र सुरक्षित नहीं हैं तो कोई भी सुरक्षित नहीं है, सरकार हिंसा को दे रही है बढ़ावा

वही जेएनयू मामले में दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि छात्रों के दो गुटों में विवाद हुआ था. इस हमले में 34 लोग घायल हुए थे. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच हो रही है.

गौरतलब है कि वीडियो में दिख रहे पिंकी चौधरी और उनके कार्यकर्ताओ ने इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऑफिस पर भी पथराव किया था. साथ ही वो पहले भी ऐसे मसलों को लेकर जेल जा चुके हैं.