नई दिल्ली, 22 अगस्त. भारत में कोविड-19 (COVID-19 Pandemic) से संक्रमित मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोरोना की वैक्सीन जब तक बाजार में नहीं आएगी इस खतरनाक वायरस से निजात नहीं मिलने वाली है. देश में कोरोना का कोहराम जारी है. इसी कड़ी में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन (Shibu Soren) और उनकी पत्नी रूपी कोरोना से संक्रमित पाई गई है. कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों को आइसोलेशन में रखा गया है.
शिबू सोरेन के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी उनके बेटे और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने दी है. हेमंत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कल रात आदरणीय बाबा दिशोम गुरु जी और माँ की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. वे दोनों होम आइसोलेशन में हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.देश और झारखण्डवासियों की दुआओं के साथ जल्द ही आदरणीय बाबा और माँ हम सभी के बीच होंगे. यह भी पढ़ें-Gajendra Singh Shekhawat COVID-19 Positive: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हुए कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
हेमंत सोरेन का ट्वीट-
कल रात आदरणीय बाबा दिशोम गुरु जी और माँ की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। वे दोनों होम आइसोलेशन में हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
देश और झारखण्डवासियों की दुआओं के साथ जल्द ही आदरणीय बाबा और माँ हम सभी के बीच होंगे।
— Hemant Soren (घर में रहें - सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) August 22, 2020
गौर हो कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के घर पर तैनात 17 स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों कोरोना से संक्रमित पाए गए थे.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, श्रीपद नाइक और गृहमंत्री अमित शाह कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
वहीं भारत में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 29 लाख 75 हजार 701 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के मौजूदा समय में 6 लाख 97 हजार 330 एक्टिव केस हैं. राहत की बात यह है कि 22 लाख 22 हजार 577 लोग कोरोना का इलाज कराकर ठीक हुए हैं. जबकि 55 हजार 794 लोगों की जान कोविड-19 के शिंकजे में आने से गई है.