Jharkhand Elections 2024 Phase 1: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए मतदान आज से शुरू हो गया है. इस चरण में राज्य की 43 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह सात बजे से शुरू है. मतदाता सुबह से ही लोग अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. झारखंड में मतदान से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से वोट करने की अपील की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर लिखा, "झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!
पीएम मोदी ने मतदान को लेकर लोगों से की अपील:
झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 13, 2024
झारखंड के लिए मतदान शुरू"
#WATCH | Voting begins for the first phase of Jharkhand assembly elections; In this phase, voting is taking place on 43 out of 81 seats.
Visuals from a polling centre in Jamshedpur pic.twitter.com/cqSwJqSV6c
— ANI (@ANI) November 13, 2024
पहले चरण की 43 सीट पर 683 उम्मीदवार मैदान में:
पहले चरण की 43 सीट पर कुल 683 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 609 पुरुष, 73 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं. पहले चरण में जिन 43 सीट पर मतदान हो रहा है. उनमें से 20 सीट अनुसूचित जनजाति और छह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
15,344 मतदान केंद्र बनाए गए:
पहले चरण के मतदान के लिए कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 12,716 बूथ ग्रामीण इलाकों में और 2,628 बूथ शहरी इलाकों में स्थित हैं. पहले चरण में 13 नवंबर यानी आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू है. जो शाम पांच बजे तक चलेगा.
दोनों चरण के मतदान के बाद 23 को आएंगे परिणाम:
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 43 सीट पर मतदान जारी है. पहले चरण में 900 से अधिक ऐसे मतदाता हैं, जिनकी उम्र 100 साल से अधिक है और इनमें 533 महिलाएं शामिल हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. वहीं बचे हुए सीटों पर दूसरे चरण में 20 नवंबर वोट डाले जायेंगे. जिन वोटों की गिनती 23 नवंबर होगी. उस दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे.