झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: CM रघुवर दास को रोकने के लिए कांग्रेस ने बनाया मास्टर प्लान, गौरव वल्लभ को जमशेदपुर ईस्ट से दिया टिकट
रघुवर दास और गौरव बल्लभ (Photo Credits: PTI)

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस (Indian National Congress) ने शनिवार देर रात बड़ी घोषणा करते हुए मौजूदा मुख्यमंत्री रघुवर दास (CM Raghubar Das) के खिलाफ केंद्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ (Prof. Gourav Vallabh) को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने सूबे के रामगढ़ (Ramgarh) क्षेत्र से ममता देवी (Mamta Devi) को अपना प्रत्याशी बनाया है.

बता दें कि मौजूदा मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर पूर्वी (Jamshedpur) विधानसभा सीट से लगातार पांच बार जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं. गौरव बल्लभ के मैदान में आने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री रघुवर दास को अब एड़ी-चोटी का दम लगाना पड़ेगा.

जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र से ताल ठोक रहे गौरव बल्लभ एक्सएलआरआई, जमशेदपुर में प्रोफेसर के पद पर रह चुके हैं, और वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता हैं. बल्लभ ने एक लाइव टीवी डिबेट में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा (Sambit Patra) से ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं सवाल पूछकर ख्याति पाई थी. यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी-अमित शाह समेत ये दिग्गज नेता शामिल

बात करें रामगढ़ विधानसभा सीट की उम्मीदवार ममता देवी के बारे में तो वह मैजूदा समय में जिला परिषद सदस्य है और महतो बिरादरी में इनकी अच्छी खासी पैठ मानी जाती है. इस सीट से पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी की पत्नी आजसू की उम्मीदवार हैं.

गौरतलब हो कि सूबे में कुल 81 विधानसभा सीट हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव पांच चरणों में होगा और 23 दिसबंर को नतीजे आएंगे. आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी को समाप्त होगा.