हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: सीएम खट्टर के खिलाफ मैदान में उतरेंगे बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव, जेजेपी ने दिया टिकट, चौथी लिस्ट की जारी
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव (File Photo: IANS)

जननायक जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपनी चौथी सूचि जारी कर दी है. दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली पार्टी ने आज और 30 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. जेजेपी इससे पहले 3 सूचि जारी की थी. इस सूचि में बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव का नाम भी है. वह करनाल सीट से सूबे के मुखिया मनोहर लाल खट्टर को टक्कर देंगे. यादव ने लोकसभा चुनावों के दौरान पीएम के खिलाफ चुनाव लड़ने की कोशिश की थी मगर उनका नामांकन खारिज हो गया था.

ज्ञात हो कि कुछ सालों पहले तेज बहादुर ने सेना में जवानों को दिए जा रहे खाने की क्वालिटी पर सवाल उठाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. सच से पर्दा उठाने पर उन्हें बर्खास्त कर दिया गया. लोकसभा चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार के तौर पर वाराणसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी की थी, मगर चुनाव आयोग ने उनका नामांकनपत्र खारिज कर दिया था.

इसके आलावा पार्टी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला जींद के उचाना कलां से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, यमुनानगर से पार्टी ने शैलेश त्यागी को टिकट मिला है. रेवाड़ी सीट से मलखान सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. यहां देखें पूरी लिस्ट.

जननायक जनता पार्टी इन चुनावों में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि चौटाला परिवार में विवाद के बाद पिछले साल इनेलो में फूट पड़ गई थी, अजय सिंह चौटाला और उनके बेटे तथा हिसार के पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी की स्थापना कर ली.