बर्खास्त बीएसएफ कांस्टेबल तेज बहादुर यादव ने जननायक जनता पार्टी से दिया इस्तीफा
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव (File Photo: IANS)

चंडीगढ़: बर्खास्त बीएसएफ कांस्टेबल तेज बहादुर यादव (Tej Bahadur Yadav) ने जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) से इस्तीफा दे दिया है. तेज बहादुर ने कहा कि पार्टी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को समर्थन देकर मतदाताओं के साथ धोखा किया है. तेज बहादुर यादव ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ा था और हार गए थे.

जेजेपी से इस्तीफा देने के कारण बताते हुए तेज बहादुर यादव ने कहा, "जेजेपी ने भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ा और 10 सीटें जीतीं. दुष्यंत जिन्होंने चुनावों के दौरान भाजपा की आलोचना की, अब उन्होंने भाजपा के साथ हाथ मिलाकर हरियाणा के लोगों को धोखा दिया है."

यह भी पढ़ें :हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: सीएम खट्टर के खिलाफ मैदान में उतरेंगे बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव, जेजेपी ने दिया टिकट, चौथी लिस्ट की जारी

खट्टर ने करनाल में कांग्रेस (Congress) के उम्मीदवार तरलोचन सिंह को 45,188 वोटों से हराया. यादव 3,175 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. जेजेपी ने हरियाणा विधानसभा सीटों में 10 सीटों पर जीत हासिल की है. उसने भाजपा को समर्थन किया है. तेज बहादुर यादव को 2017 में खाने की गुणवत्ता की शिकायत करते हुए एक वीडियो पोस्ट करने के बाद बीएसएफ से बर्खास्त कर दिया गया था.