हरियाणा: मनोहर लाल खट्टर सीएम और दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम पद की लेंगे शपथ, कल दोपहर राजभवन में होगा कार्यक्रम

मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि हमने हरियाणा में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. राज्यपाल ने हमारे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. मैंने अपना त्यागपत्र दे दिया है जिसे स्वीकार कर लिया गया है. कल दोपहर 2:15 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे.

Close
Search

हरियाणा: मनोहर लाल खट्टर सीएम और दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम पद की लेंगे शपथ, कल दोपहर राजभवन में होगा कार्यक्रम

मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि हमने हरियाणा में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. राज्यपाल ने हमारे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. मैंने अपना त्यागपत्र दे दिया है जिसे स्वीकार कर लिया गया है. कल दोपहर 2:15 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे.

राजनीति Team Latestly|
हरियाणा: मनोहर लाल खट्टर सीएम और दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम पद की लेंगे शपथ, कल दोपहर राजभवन में होगा कार्यक्रम
हरियाणा में फिर खट्टर सरकार (Photo Credits- ANI)

मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) दिवाली (Diwali) के दिन यानी रविवार को हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, जननायक जनता पार्टी (JJP) के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) हरियाणा के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि हमने हरियाणा में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने हमारे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. मैंने अपना त्यागपत्र दे दिया है जिसे स्वीकार कर लिया गया है. कल दोपहर 2:15 बजे राजभवन (Raj Bhavan) में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मंत्रिमंडल के बाकी सदस्यों की कल जानकारी दी जाएगी. इससे पहले मनोहर लाल खट्टर को शनिवार को चंडीगढ़ में आम सहमति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया. केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने यह घोषणा की. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के साथ चंडीगढ़ में पार्टी विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल हुए. यह भी पढ़ें- हरियाणा में दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी को दिया समर्थन, अमित शाह बोले-जेजेपी का होगा डिप्टी सीएम तो भाजपा का सीएम.

उल्लेखनीय है कि जेजेपी के साथ गठबंधन होने के बाद बीजेपी हरियाणा में नई सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. जेजेपी ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीट हासिल की है. वहीं, बीजेपी को इस बार 40 सीटें मिली हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel