हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: कांग्रेस MLA आनंद सिंह दांगी ने लिस्ट जारी होने से पहले भरा नामांकन, बोले 'मुझे टिकट मांगने की जरूरत नहीं'
आनंद सिंह दांगी ने भरा नामाकंन (File Photo)

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2019) में अधिक से अधिक सीटें जितने के लिए सभी दल पूरे दमखम के साथ तैयारियों में जुटे हुए है. इस बीच कांग्रेस विधायक आनंद सिंह दांगी (Anand Singh Dangi) ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की कैंडिडेट लिस्ट आने से पहले ही नामांकन दाखिल कर दिया है.

चुनाव आयोग के कार्यालय में नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मेहम विधानसभा सीट (Meham Vidhan Sabha Constituency) से विधायक आनंद सिंह दांगी ने कहा "मुझे कहीं टिकट मांगने की ज़रूरत नहीं है. मेरी टिकट फाइनल है. यदि कोई दूसरा व्यक्ति चाहता है तो उसे दिलवा देता हूं.”

यह भी पढ़े- BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, पहलवान योगेश्वर दत्त और बबीता फोगट समेत इन्हें मिला टिकट

गौरतलब हो कि हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सोमवार को जारी कर दी है. इसमें पहलवान योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) और बबीता फोगाट (Babita Phogat) समेत कुल 78 उम्मीदवारों का नाम शामिल है. हालांकि कांग्रेस अभी उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम फैसला लेने के लिए माथापच्ची कर रही है.

गौरतलब हो कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होने जा रहे हैं. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि चार अक्टूबर है. सूबे में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होना तय है. सत्ताधारी बीजेपी एक बार फिर हरियाणा में सत्ता बरकरार रहने का दावा कर रही है. वहीं कांग्रेस राज्य में वापसी की उम्मीद लगा रही है. हालांकि असल नतीजे 24 अक्टूबर को ही पता चल सकेगा.