जम्मू-श्रीनगर: जम्मू - कश्मीर(Jammu-Kashmir) पंचायत चुनाव के सातवें चरण(Seven Phase) के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है. सुबह के समय ठंड के बावजूद जम्मू और कश्मीर दोनों जगह मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की बड़ी-बड़ी कतारें देखी जा सकती हैं. मतदान की प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू हुई और दोपहर दो बजे तक खत्म होगी. राज्य में 2,714 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है, जिनें से 576 कश्मीर और 2,138 जम्मू में हैं.
इस चरण में 892 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील करार दिया गया है, जिसमें 428 कश्मीर में और 464 जम्मू में हैं. इस चरण में सरपंच की 341 सीटों और पंचों की 1,798 सीटों के लिए 5,575 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. मतदाताओं को मतदान केंद्रों से वाकिफ कराने के लिए फोटो वोटर स्लिप वितरित की गई है.
J&K: People queue up to vote in Reasi's Chassana area in the seventh phase of polling for #PanchayatElection pic.twitter.com/cUmF2ebxVB
— ANI (@ANI) December 4, 2018
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव 2018: छठे चरण में रिकॉर्ड वोटिंग, 76.9 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट
निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि एक दिसंबर को छठे चरण के मतदान का मतदान प्रतिशत 73.6 फीसदी रहा था. राज्य में नौ चरणों में पंचायत चुनाव हो रहे हैं.