जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव 2018: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के छठे चरण (Sixth Phase) के लिए मतदान (Voting) शांतिपूर्व समाप्त हो गया. मतदान सुबह आठ बजे से शुरु हुआ और दोपहर दो बजे तक जारी रहा. बता दें कि छठे चरण में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए रिकॉर्ड वोटिंग (Record Voting) की है. पूरे राज्य में कुल 76.9 फीसदी लोगों ने वोट मतदान किया. बात करें जम्मू डिवीजन की तो यहां 84.6 फीसदी और कश्मीर डिवीजन में कुल 17.3 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है.
सुबह के समय कड़कती ठंड के बावजूद जम्मू खंड और कश्मीर घाटी दोनों जगहों पर मतदाता मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में खड़े नजर आए. लंबी कतारों में खड़े होकर यहां के मतदाताओं ने अपने वोटिंग अधिकार की इस्तेमाल किया.
#JammuAndKashmir: 76.9% voter turnout recorded for the 6th phase of polling for Panchayat elections; 84.6% voters cast vote in Jammu division & 17.3% in Kashmir division pic.twitter.com/CA5Mlk9omz
— ANI (@ANI) December 1, 2018
बात करें गांदरबल जिले की तो यहां 41.5 फीसदी मतदान हुआ, जबकि कुलगाम जिले में मतदान प्रतिशत मात्र 4.6 फीसदी रहा. जम्मू खंड में 83.7 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव 2018: पांचवें चरण के लिए मतदान शुरू, सुरक्षा इंतजाम चाक चौबंद
पंचायत चुनाव के छठे चरण में 3,174 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ, जिसमें से 410 कश्मीर और 2,764 जम्मू में है. बता दें कि राज्य में 771 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है, जिसमें से 410 कश्मीर और 361 जम्मू में हैं. इस चरण में कुल 7,156 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से 406 सरपंच और 2,277 पंच सीटों के लिए है. यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव 2018: चौथे चरण के तहत मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गौरतलब है कि राज्य में नौ चरणों में पंचायत चुनाव हो रहे हैं और शनिवार को छठे चरण के लिए वोटिंग हुई. हालांकि मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके मतदान केंद्रों के बारे में सूचित करने के लिए फोटो वोटर स्लिप वितरित किए गए हैं.