जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) को हटाए जाने के बाद से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) और महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) हिरासत में हैं. इस नेशनल कांफ्रेस के उपाध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला हॉलीवुड की फिल्में देखकर और जिम में पसीना बहाकर अपना समय काट कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उमर अब्दुल्ला को श्रीनगर के गुप्तकर रोड स्थित सरकारी गेस्ट हाउस हरि निवास पैलेस में रखा गया है. वहीं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती किताबे पढ़ते हुए ये दिन गुजार रही हैं. मुफ्ती जम्मू और कश्मीर पर्यटन विकास निगम के स्वामित्व वाले गेस्ट हाउस में रह रही हैं. उन्हें मुगल गार्डन के आसपास के क्षेत्र में जाने की इजाजत है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों नेताओं को पहले हरि निवास पैलेस में रखा गया था. लेकिन दोनों के बीच विवाद होने के बाद उन्हें अलग-अलग किया गया. उमर अब्दुल्ला जहां हरि निवास में ही रह रहे हैं वहीं पीडीपी अध्यक्ष को चश्मे शाही शिफ्ट कर दिया गया है.
उमर अब्दुल्ला इन हॉलीवुड फिल्म्स देख कर वक्त गुजार रहे हैं. हिरासत के दौरान हॉलीवुड फिल्मों की डीवीडी दी गई है. उन्हें हरि निवास के अंदर मॉर्निंग वॉक की अनुमति दी गई है. साथ ही जिम सुविधा भी उन्हें दी गई है. हरि निवास 9 हेक्टेयर में फैला है. जिसमें कई सुविधाएं उपलब्ध हैं.
वहीं नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला अपने ही घर में नजरबंद हैं. उनके घर के बाहर पुलिस की जीप भी खड़ी हैं. नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी और सज्जाद लोन पीपुल्स कांफ्रेंस से जुड़े अन्य मुख्यधारा के राजनीतिक नेता डल झील के किनारे स्थित सेंटौर लेक व्यू होटल में अलग-अलग कमरों में रह रहे हैं.