नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के जामिया इलाके में नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई फायरिंग को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. इस घटना के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार सहित बीजेपी नेताओं पर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) को इस पर जवाब देना चाहिए. इसी बीच जामिया इलाके में हुई फायरिंग पर गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी.
गृहमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज दिल्ली में गोली चलाने की घटना हुई है उसपर मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और उन्हें कठोर से कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी. इस पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. यह भी पढ़े-जामिया फायरिंग: प्रियंका गांधी बोलीं- BJP सरकार के मंत्री भड़काऊ बयान देंगे तो यही होगा, पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए
अमित शाह का ट्वीट-
आज दिल्ली में जो गोली चलाने की घटना हुयी है उसपर मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और उन्हें कठोर से कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी, इसपर गंभीरता से कार्यवाही की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।
— Amit Shah (@AmitShah) January 30, 2020
ज्ञात हो कि नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक गुरूवार को एक मार्च का आयोजन किया गया था. इसी दौरान एक शख्स वहां आया और उसने पहले बंदूक लहराई और कुछ देर बाद फायरिंग की. इसमें एक छात्र घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया.