कोटा. आज इंटरनेशनल योग दिवस के मौके पर देशभर में बड़ी संख्या में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस दौरान PM नरेंद्र मोदी देहरादून में योग कार्यक्रम में करीब 55 हजार लोगों के साथ बैठकर योगासन किया, वहीं कोटा में बाबा रामदेव के साथ 2 लाख लोगों ने एक साथ योग कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. बताना चाहते है कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय योग शिविर का मुख्य समारोह गुरुवार को यहां के आरएसी ग्राउंड में आयाेजित किया गया था. अभी तक एक स्थान पर सबसे ज्यादा लोगों के योग सीखने का रिकॉर्ड मैसूर के नाम था. पिछले साल योग दिवस पर मैसूर में एक साथ 55,506 लोगों ने योग किया था.
योगाभ्यास के दौरान यहां एक व्यक्ति ने 1 घंटे 3 मिनट तक शीर्षासन किया. पिछला रिकॉर्ड 1 घंटे का था. साथ ही एक व्यक्ति ने ढाई हजार पुशअप्स लगाए. इस दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी मंच पर रामदेव के साथ योग किया.
Rajasthan: Baba Ramdev, Acharya Balkrishna and CM Vasundhara Raje perform yoga in Kota. #InternationalYogaDay2018 pic.twitter.com/jIpaBYUVup
— ANI (@ANI) June 21, 2018
इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचीं सीएम वसुंधरा राजे ने रामदेव और आचार्य बालकृष्ण का आशीर्वाद लिया. इसके बाद आचार्य बालकृष्ण ने शौर्य के प्रतीक के तौर पर सीएम राजे को तलवार भेंट की.
2 Lac+ Yogis have gathered in Kota to practice Yog on #InternationalDayofYoga2018. Yog is the best way for the students to de-stress themselves. Thousands of students, have joined #YogainKota, the education capital of Rajasthan pic.twitter.com/g9cr9tbA4J
— Swami Ramdev (@yogrishiramdev) June 21, 2018
स्पाइस जेट हवा में करेगा योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्पाइस जेट फिर से हवा में योग का कारनामा करने जा रही है. योग दिवस पर स्पाइस जेट ईशा फाउंडेशन के साथ मिलकर 'हाई ऑन योग @35000 फीट' नाम से अनोखा कार्यक्रम करेगा. इस मौके पर एयरलाइन के क्रू मेंबर फ्लाइट के दौरान किए जाने वाले योगासन करेंगे.