Delhi Assembly Election 2020: 'मिनी पाकिस्तान' के बयान पर कपिल मिश्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
कपिल मिश्रा के ट्वीट पर मचा घमासान ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली:- राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2020  के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए मैदान में भीड़ गई है. इस दरम्यान नेताओं में जुबानी जंग भी अपने चरम पर पहुंच गया है. इसी बीच बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा (BJP leader Kapil Mishra) के एक ट्वीट से मामला और भी गरमा गया है. दरअसल कपिल मिश्रा ने चुनाव से पहले एक ट्वीट कर कहा था कि, 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा. उन्होंने इससे पहले ट्वीट में कहा कि AAP और कांग्रेस ने शाहीन बाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़े किए हैं. जवाब में 8 फरवरी को हिंदुस्तान खड़ा होगा. जब जब देशद्रोही भारत मे पाकिस्तान खड़ा करेंगे. तब तब देशभक्तों का हिंदुस्तान खड़ा होगा.

कपिल मिश्रा के इस ट्वीट के बाद भारत चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने रिपोर्ट मांगी है. जो 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी. वहीं आम आदमी पार्टी भी कपिल मिश्रा पर लगतार हमला कर रही है. AAP ने बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की कर कहा कि उम्मीदवार कपिल मिश्रा के नामांकन पत्र को रिटर्निग अधिकारी की ओर से गलत तरीके से स्वीकार किया गया. आप ने निर्वाचन अधिकारी से कपिल मिश्रा की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है.

बता दें कि कपिल मिश्रा पहले आम आदमी पार्टी से विधायक थे. लेकिन मई 2017 में मंत्री पद से हटाये जाने के बाद मिश्रा ने आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की आलोचना शुरू कर दी थी. भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की हत्या, झूठ और तिकड़म से मैं पिछले कई वर्षों से लाचार महसूस कर रहा था. जिसके बाद कपिल मिश्रा ने बीजेपी का दामन थाम लिया. जिसके बाद उन्हें बीजेपी ने मॉडल टाउन विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाकर कपिल मिश्रा को मैदान में उतारा है.