India-China Border Tension: कांग्रेस का केंद्र पर फिर निशाना, कहा-हिंदुस्तान की पवित्र जमीन नरेंद मोदी ने चीन को दे दी है
कांग्रेस और पीएम मोदी (Photo Credits-Facebook/PTI)

नई दिल्ली, 13 फरवरी 2021. भारत-चीन के बीच बॉर्डर (India-China Border Tension) पर जारी तनाव सहित कई मसलों को लेकर विपक्ष में काबिज कांग्रेस लगातार केंद्र पर निशाना साध रही है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi), रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित कई नेता सीमा पर जारी तनाव को लेकर केंद्र को कटघरे में खड़ा कर रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पुरे मसले पर राज्यसभा में जवाब देकर तमाम कयासों पर विराम लगा दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय सेना (Indian Army) ने चीन को हर मोर्चे पर करारा जवाब दिया है. साथ ही एक इंच जमीन भी किसी को नहीं दी गई है. इसी बीच कांग्रेस (Congress) ने एक बार फिर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हिंदुस्तान की पवित्र जमीन चीन को दे दी है.

कांग्रेस ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि हिंदुस्तान की पवित्र जमीन नरेंद मोदी ने चीन को दे दी है. सफलता हुई है चीन की, क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री उनके आगे झुक गए. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय इलाके को चीन को क्यों दिया है. इसका जवाब उन्हें और डिफेंस मिनिस्टर को देना चाहिए. यह भी पढ़ें-India-China Border Tension: राज्यसभा में राजनाथ सिंह बोले-भारतीय सेना ने चीन को हर मोर्चे पर दिया करारा जवाब, पीछे हटेंगे चीनी सैनिक

कांग्रेस का ट्वीट-

वहीं राहुल गांधी ने यह भी सवाल पूछा था कि कैलाश रेंज से पीछे क्यों हटने के लिए सेना को कहा गया. हमारी जमीन फिंगर 4 तक है लेकिन पीएम ने फिंगर 3 से फिंगर 4 की जमीन चीन को दी है. हालांकि राहुल के आरोपों पर रक्षा मंत्रालय ने भी बयान देते हुए इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. साथ ही कहा कि यह कहना गलत है कि भारतीय इलाका फिंगर-4 तक ही है. इसके साथ ही हमारे नक्शे में वह इलाका भी दिखाई पड़ता है जो चीन ने कब्जा किया हुआ है.