India-China Border Tension: राज्यसभा में राजनाथ सिंह बोले-भारतीय सेना ने चीन को हर मोर्चे पर दिया करारा जवाब, पीछे हटेंगे चीनी सैनिक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन विवाद पर ससंद को दी जानकारी ( फोटो क्रेडिट- ANI)

नई दिल्ली, 11 फरवरी 2021. भारत और चीन के बीच बॉर्डर (India-China Border Tension) पर जारी तनाव का मसला अब धीरे-धीरे सुलझ रहा है. दोनों तरफ से इस मामले को सुलझाने की कवायद पहले से ही शुरू हुई है. इसी बीच राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने पूर्वी लद्दाख की वर्तमान स्थिति को लेकर जवाब दे रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने चीन को हर मोर्चे पर करारा जवाब दिया है. चीनी सैनिक पीछे हटने जा रहे हैं.

राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में कहा कि हमारी सेना ने चीन के खिलाफ जो एक्शन लेना है वह सब लिया है. सितंबर से दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई है. सिंह ने कहा कि भारत नियंत्रण रेखा पर शांतिपूर्ण स्थिति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. भारत ने हमेशा द्विपक्षीय संबंधों को बनाए रखने पर जोर दिया हुआ है. यह भी पढ़ें-Rajnath Singh to Speak In RS: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राज्यसभा में पूर्वी लद्दाख में वर्तमान स्थिति पर बयान देंगे

ANI का ट्वीट-

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि भारत-चीन ने दोनों ने तय किया है कि अप्रैल 2020 से पहले की तरह की स्थिति लागू होगी. जिन जवानों ने अपने प्राणों को त्याग किया है देश उन्हें हमेशा सलाम करेगा.

वहीं रिपोर्ट में कहा गया कि भारत और चीन दोनों ने एलएसी पर स्थित पैंगोंग झील के इलाके से अपने सैनिकों को वापस लेने की प्रोसेस शुरू की है. इसके साथ ही बॉर्डर पर जारी तनाव को लेकर सियासी बयानबाजी खूब हुई है. कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी, रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित कई नेता लगातार केंद्र को कटघरे में खड़े करते आए हैं.