नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) पूर्वी लद्दाख (East Ladakh) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (Lac) के साथ "वर्तमान स्थिति" को लेकर आज राज्यसभा में बयान देंगे. पिछले साल मई से ही, भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में LAC के साथ गतिरोध बना हुआ है. दोनों पक्षों ने कई दौर की सैन्य और कूटनीतिक वार्ता की है लेकिन विवाद खत्म करने में विफल रहे. वहीं इसी बीच, कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने लद्दाख की स्थिति पर कई बार सरकार पर हमला किया गया, जिसके बाद प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से इस मुद्दे पर बयान देने को कहा है.
वहीं बता दें कि पिछले साल 15 जून को गालवान घाटी में हिंसक गतिरोध के बाद भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ गया था.
वहीं चीन द्वारा बुधवार को ये बात कही गयी थी कि पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के दक्षिण और उत्तरी तट पर भारतीय और चीनी सैनिकों ने "सिंक्रनाइज़ और संगठित" विघटन शुरू कर दिया है. चीनी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारतीय और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में "सिंक्रनाइज़ और संगठित" विघटन शुरू कर दिया है.
Defence Minister Rajnath Singh will make a statement in Rajya Sabha at 10:30 am today regarding ‘present situation in Eastern Ladakh’.
(File photo) pic.twitter.com/ptIP7DNzFy
— ANI (@ANI) February 11, 2021
इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह "पूर्वी लद्दाख में वर्तमान स्थिति" को लेकर आज सुबह 10:30 बजे राज्यसभा में बयान देंगे.