Elections 2021: असम में हिमंत बिस्वा सरमा और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के मंत्री आज लेंगे शपथ
हिमंत बिस्वा सरमा (Photo Credits: Twitter)

असम में बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) दोपहर 12 बजे मंत्रिमंडल के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह होगा. कांग्रेस से बीजेपी में आकर पूर्वोत्तर के राज्य में मुख्यमंत्री बनने वाले वह तीसरे नेता होंगे. हिमंत बिस्वा सरमा ने जुलाई 2014 में कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी का दामन थामा था. सरमा ने रविवार को राजभवन में राज्यपाल जगदीश मुखी से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा पेश किया. राज्यपाल ने दावे को स्वीकार करते हुए सरमा को सरकार गठन का न्योता दिया. कांग्रेस से BJP में आकर मुख्यमंत्री बनने वाले तीसरे नेता होंगे हेमंत बिस्वा सरमा.

इससे पहले मुख्यमंत्री पद को लेकर सर्बानंद सोनोवाल और हिमंत बिस्वा सरमा दोनों को दावेदार माना जा रहा था. बीजेपी नेतृत्व ने दोनों नेताओं को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए शनिवार को दिल्ली बुलाया था. सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल और फिर बाद में एनडीए विधायक दल का रविवार को नेता चुने जाने के बाद हिमंत बिस्वा सरमा के असम का अगला मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया.

ममता के मंत्री लेंगे शपथ

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ ले चुकी हैं. अब सोमवार को उनके कैबिनेट के मंत्री शपथ लेंगे. सोमवार को राजभवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुराने वफादार और कुछ नए चेहरों के शपथ लेने की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार 19 राज्य मंत्रियों सहित कुल 43 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. मंत्रियों में अमित मित्रा को भी जगह मिलने की संभावना है. वह वित्त मंत्री थे लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण चुनावी मुकाबले में नहीं उतरे थे. West Bengal: बंगाल बीजेपी के नेताओं ने कहा, केंद्रीय नेतृत्व जमीनी हकीकत भांप नहीं पाया

मिली जानकारी के अनुसार सुब्रत मुखर्जी, पार्थ चटर्जी, फरहाद हाकिम, ज्योति प्रिया मलिक, मोलोय घटक, अरूप बिस्वास, डॉ शशि पंजा और जावेद अहमद खान कैबिनेट मंत्री बनाए जाएंगे. कुल 24 कैबिनेट मंत्री होंगे. नए चेहरों में हुमायूं कबीर, मनोज तिवारी और सिउली साहा मंत्री बनाए जा सकते हैं.