Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड में JMM को बड़ा झटका लगा है. यहां JMM विधायक और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष शिबू सोरेन को अपना इस्तीफा सौंपा है.
सीता सोरेने ने त्यागपत्र में अपनी उपेक्षा और परिवार के खिलाफ पार्टी नेताओं द्वारा गहरी साजिश रचे जाने का आरोप लगाया है.
वीडियो देखें:
#WATCH | JMM Leader Manoj Pandey says, " I don't have any official information on this but if it is true then it is very unfortunate. We consider her as an important member of the party...we hope she retrospects. The kind of respect she has received from this party, I don't think… https://t.co/m4PWdknM8i pic.twitter.com/ENqUzpP6cm
— ANI (@ANI) March 19, 2024
इस मामले में JMM नेता मनोज पांडे ने कहा कि अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. लेकिन अगर यह सच है तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हम उन्हें पार्टी का एक महत्वपूर्ण सदस्य मानते हैं. हमें उम्मीद है कि वह पूर्वव्यापी विचार करेंगी. जिस तरह का सम्मान उन्हें इस पार्टी से मिला है, मुझे नहीं लगता कि उन्हें कहीं और मिलेगा. अगर वह उन लोगों के प्रभाव में आती हैं, जो हमारा विरोध करते हैं तो वह खुद को नुकसान पहुंचा रही हैं.
बता दें, अपने इस्तीफे में सीता सोरेन ने लिखा है कि उनके पति दुर्गा सोरेन झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा रह चुके हैं. उनके निधन के बाद से ही उनके परिवार को उपेक्षा का शिकार होना पड़ा है. उन्हें सबने अलग-थलग कर दिया है. उनके ससुर और JMM के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने सभी को एकजुट रखने की बहुत कोशिश की, लेकिन सब विफल रहा. इसलिए उन्होंने परिवार और पार्टी का साथ छोड़ने का फैसला लिया है.