चंडीगढ़, 2 नवंबर: हरियाणा (Haryana) के एलेनाबाद उपचुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रमुख अभय चौटाला (Abhay Chautala) तीन राउंड की मतगणना के बाद भाजपा-जजपा उम्मीदवार गोबिंद कांडा और कांग्रेस के पवन बेनीवाल से 2,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं. यह भी पढ़े:Madhya Pradesh Bypoll Vote Counting: भाजपा उम्मीदवार सभी सीटों पर आगे
आधिकारिक परिणाम घोषित होने से पहले 16 राउंड की मतगणना होनी है. 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव में इनेलो, भाजपा-जजपा गठबंधन और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था. इस क्षेत्र में 81 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था.
तीन कृषि कानूनों के विरोध में जनवरी में चौटाला के इस सीट से इस्तीफा देने के कारण उपचुनाव कराना पड़ा था. साल 2010 में उपचुनाव जीतने के बाद अभय ने 2014 और 2019 में सीट बरकरार रखी.