गुजरात कांग्रेस में भी कोहराम: 4 विधायकों का इस्तीफा, डिप्टी सीएम नितिन पटेल बोले- कुछ और विधायक कर सकते हैं साथ
डिप्टी सीएम नितिन पटेल (Photo Credit-ANI)

मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार एक बड़े संकट से गुजर रही है. इस बीच गुजरात (Gujarat) में भी कांग्रेस की हालत खराब नजर आ रही है. पूरे हालात पर राज्य के डिप्टी सीएम नितिन पटेल (Nitin Patel) ने कहा, कांग्रेस पार्टी में अनबन की वजह से विधायक इस्तीफा दे रहे हैं. इस्तीफों को विधानसभा स्पीकर ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा आने वाले दिनों में कुछ और विधायक भी इस्तीफा दे सकते हैं. कांग्रेस की इस खराब स्थिति का सीधा असर राज्यसभा की दो सीटों होने वाले चुनाव पर पड़ेगा. इस बीच कांग्रेस में जारी सियासी संकट को दूर करने के लिए आज सीनियर नेता बीके हरिप्रसाद अहमदाबाद जाएंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद सोमवार को गुजरात कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात करेंगे. उनके साथ विधायकों के इस्तीफे पर चर्चा होगी. राज्यसभा के लिए गुजरात से इस बार 4 उम्मीदवार चुने जाने हैं. कांग्रेस को 73 विधायक और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन था. माना जा रहा था कि दो-दो उम्मीदवार बीजेपी और कांग्रेस से चुने जाएंगे, लेकिन इस बीच बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व नेता नरहरि अमीन को तीसरे उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतार दिया.

गुजरात में भी घिरी कांग्रेस-

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपने विधायकों को बचाने की कोशिशों में लगे है. हालांकि कांग्रेस इस बीच संकट में नजर आ रही है. इसी कारण से कांग्रेस ने शनिवार को अपने 14 विधायकों को फ्लाइट से राजस्थान भेजा और पांच विधायकों को सड़क मार्ग से राजस्थान रवाना किया. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी अपने धन और बाहुबल से राज्यसभा चुनाव को प्रभावित करना चाहती है.

गौरतलब है कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में बीजेपी के पास 103, जबकि कांग्रेस के पास 73 विधायक हैं. राज्यसभा के उम्मीदवार को जीतने के लिए 37 वोटों की जरूरत होगी. दोनों पार्टियों के पास दो सीटें जीतने के लिए पर्याप्त ताकत है. हालांकि कांग्रेस को यह भी उम्मीद है कि निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी उनके पक्ष में वोट करेंगे. गुजरात की चार राज्यसभा सीटों में से फिलहाल बीजेपी के पास तीन और कांग्रेस के पास मात्र 1 सीट है.