पणजी: पूर्व रक्षामंत्री और दिवंगत भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के बड़े बेटे उत्पल पर्रिकर (Utpal Parrikar) कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. भाजपा नेता उत्पल ने ट्वीट किया, "डॉक्टरों की सलाह पर और सही तरीके से इलाज के लिए मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंगल कामनाओं के लिए आप सभी को धन्यवाद."
केंद्रीय रक्षा और आयुष राज्यमंत्री श्रीपद नाइक भी पिछले हफ्ते पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. वह उत्तरी गोवा सीट से लोकसभा सांसद हैं. गोवा में चार निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों का इलाज होगा: मुख्यमंत्री
On advice of Doctors and to take proper line of treatment I’ve got admitted to Hospital. Thank You everyone for the wishes 🙏🏼🙏🏼🙏🏼
— उत्पल Parrikar (@uparrikar) August 16, 2020
गोवा में रविवार सुबह तक कोरोना संक्रमण के 3753 एक्टिव मामले थे, जबकि 98 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. जिसके मद्देनजर गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने शुक्रवार को कहा कि आने वाले गणेश चतुर्थी को लोग व्यक्तिगत तरीके से मनाएं। राणे ने यह भी कहा कि त्योहार पर एक भव्य उत्सव का आयोजन किसी को भी कम धार्मिक या कम आध्यात्मिक नहीं बनाता है. उन्होंने यहां तक कहा कि अपने पिता से भी अनुरोध किया है कि अगर हो सके तो त्योहार को फरवरी तक स्थगित कर दें. उन्होंने कहा “मेरा मानना है कि यह समय कोरोनावायरस जैसे गंभीर समस्या से निपटने का है, जहां गुरुवार को 570 नए मामले पाए गए थे." मंत्री ने आगे कहा कि लोगों को महामारी को देखते हुए हालात को समझने की जरूरत है.
9 अगस्त को गोवा सरकार ने 22 अगस्त को आयोजित होने वाले आयोजन के लिए एसओपी जारी की थी, जिसमें लोगों से त्योहार के सार्वजनिक उत्सव में यथासंभव शामिल न होने और दूसरों के घरों में जाने से बचने का आग्रह किया था.