Goa Assembly Election 2022: तृणमूल कांग्रेस ने महुआ मोइत्रा को पार्टी का गोवा प्रभारी नियुक्त किया
तृणमूल कांग्रेस पार्टी (file photo)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नदिया जिले के कृष्णानगर से तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को गोवा प्रभारी (Goa in-charge) नियुक्त किया है. गोवा में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होना है. पार्टी की विज्ञप्ति में कहा गया है, "ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) गोवा के उज्‍जवल भविष्य की आशा करती हैं. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (All India Trinamool Congress) साहस और ज्ञान के साथ मार्ग प्रशस्त कर रही है. पार्टी अध्यक्ष ने महुआ मोइत्रा को तत्काल प्रभाव से गोवा इकाई की राज्य प्रभारी नियुक्त किया है." Goa Assembly Election 2022: सीएम प्रमोद सावंत ने बताया- महिलाओं के खिलाफ अपराधों से निपटने के लिए स्पेशल पिंक फोर्स का गठन करेगा गोवा

महुआ मोइत्रा ने ट्विटर पर लिखा, "अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मैं तत्पर हूं. अवसर के लिए धन्यवाद."

तृणमूल कांग्रेस अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले गोवा और त्रिपुरा, दोनों भाजपा शासित राज्यों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की कोशिश कर रही है. तृणमूल कांग्रेस ने 5 अक्टूबर को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के खिलाफ 'चार्जशीट' जारी की थी, जिसमें दावा किया गया है कि बेरोजगारी के मामले में गोवा भारतीय राज्यों में आठवां सबसे खराब राज्य है.

इससे पहले, शनिवार को पार्टी ने गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और तृणमूल के नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लुइजिन्हो फलेरियो को राज्यसभा के लिए नामित किया गया. फलेरियो ने कांग्रेस छोड़ दी है. उन्होंने 29 सितंबर को विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था.

पार्टी ने गोवा में 2022 के चुनावों के लिए अपने अभियान का नाम 'गोएंची नवी सकाल' (गोवा की नई सुबह) रखा है और संगठन को मजबूत करने के लिए डेरेक ओ'ब्रायन, बाबुल सुप्रियो और सौगत रॉय जैसे नेताओं पर दबाव डाला है. पिछले महीने, तृणमूल कांग्रेस ने टेनिस के दिग्गज लिएंडर पेस को भी पार्टी में शामिल किया था.