भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सतना जिले के रैगांव से विधायक और पूर्व मंत्री जुगल किशोर बागरी (Jugal Kishore Bagri) का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है. उनके निधन पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. जानकारी के अनुसार, बागरी पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित थे और उनका भोपाल के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. कोरोना वायरस को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने संबंधी खबर को चीन ने झूठा करार दिया
कोरोना संक्रमण से बाहर निकलने के बाद वे कोरोना के बाद की स्वास्थ्य संबंधी समस्या से जूझ रहे थे. 78 बागरी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सतना और फिर वहां से उपचार के लिए भोपाल लाया गया था. सोमवार की देर शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली.
.@BJP4MP के वरिष्ठ नेता और रैगाँव से विधायक साथी श्री जुगल किशोर बागरी जी के निधन की दुःखद सूचना मिली है। मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति दें, यही प्रार्थना है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 10, 2021
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुख जताया और कहा "बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रैगाँव से विधायक साथी श्री जुगल किशोर बागरी जी के निधन की दुःखद सूचना मिली है. मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति दें, यही प्रार्थना है."
विधायक बागरी के निधन पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत एवं प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद ने शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है.