अपने भाषण की शुरुआत में येदियुरप्पा ने पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि लोगों ने हमें चुना. बीजेपी के पास 104 विधायक हैं. जनादेश कांग्रेस और जेडीएस के खिलाफ गया है.
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा, "हमें पूरा भरोसा है कि येदियुरप्पा बहुमत साबित करने से पहले ही इस्तीफा दे देंगे."
कांग्रेस विधायक प्रताप गौड़ा पाटिल विधानसभा में खाना खाते नजर आए.
Bengaluru: Congress MLA Pratap Gowda Patil having lunch at Vidhana Soudha, Congress's DK Suresh and Dinesh Gundu Rao present with him. pic.twitter.com/dZwx9zFhKa— ANI (@ANI) May 19, 2018
कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा होटल गोल्ड फिंच में मिले. दोनों विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं.
जेडीएस के सभी 38 विधायक इस समय विधानसभा में मौजूद है, पहले कहा गया था कि 2 विधायक विधानसभा में नहीं है.
सूत्रों के अनुसार येदियुरप्पा फ्लोर टेस्ट का सामना करने की जगह इस्तीफा दे सकते हैं. एक लोकल न्यूज़ चैनल के अनुसार बीजेपी के पास बहुमत साबित करने के लिए आंकड़ा नहीं है.
बेंगलुरु: कुछ ही समय में अल्पमत में बनी बीएस येदियुरप्पा सरकार का फैसला हो जायेगा. खबरों की मानें तो बीजेपी सरकार बहुमत के आकड़ों के लिए जरुरी विधायकों की संख्या को नहीं जूटा पाई है. और इसी वजह से चार बजे होनेवाले फ्लोर टेस्ट से पहले मुख्यमंत्री येदियुरप्पा इस्तीफा दें सकते है. ऐसा भी बताया जा रहा है कि येदियुरप्पा सदन में भाषण देंगे और फिर अपना दे सकते हैं. बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुनाते हुआ आज शाम 4 बजे बहुमत परीक्षण करवाने का आदेश दिया था. बहुमत परीक्षण से पहले कर्नाटक के मंगलौर में ऐहतियातन धारा 144 लगा दी गई है.
इससे पहले सर्वोच्च न्यायालय ने राज्यपाल वजुभाई वाला द्वारा के.जी.बोपैया को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने के फैसले के खिलाफ दायर कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) की याचिका को शनिवार को खारिज करते हुए कहा कि वह अंतरिम स्पीकर बने रहेंगे.
गौरतलब है कि बीजेपी नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को अपनी सरकार बचाने के लिए 8 विधायक कम पड़ रहे है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी 104 सीटें जीतकर राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है. जबकि कांग्रेस के खाते में 78 और जेडीए ने 38 सीटों पर कब्जा जमाया है.