UP Assembly Election 2022: कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की हिंदुत्व शैली का मुकाबला करने के लिए रविवार को वाराणसी की रैली में अपने भाषण से पहले 'जय माता दी' का उद्घोष किया. उन्होंने कहा, मैं नवरात्रों में उपवास कर रही हूं. इसलिये मैं अपना संबोधन मां की स्तुति से शुरू करना चाहती हूं. इसके बाद उन्होंने श्लोक पढ़ा और फिर 'जय माता दी' का उद्घोष किया.
यह पहली बार नहीं है, जब प्रियंका ने अपनी धार्मिकता का प्रदर्शन किया है. नवरात्र के पहले दिन उन्होंने लखनऊ के मारी माता मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की थी. उन्हें रुद्राक्ष की माला पहने देखा गया है. यह भी पढ़े: Priyanka Gandhi के समर्थन में उतरे राहुल गांधी, बोले- जिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं, सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी
कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कहा, "उन्होंने 'जय माता दी' का जाप किया, क्योंकि देवी दुर्गा इस नवरात्र में राक्षसों को नष्ट कर देंगी, राक्षस जो लोगों के जीवन और आजीविका को नष्ट कर रहे हैं. "रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने किसानों और गरीबों के साथ हो रहे अन्याय के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकारों पर निशाना साधा है.