8 AAP MLAs Join BJP: 'आप' के आठ विधायक 'बीजेपी' में हुए शामिल, पार्टी छोड़ने के बाद केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप; VIDEO
Photo- TW

8 AAP MLAs Join BJP: दिल्ली विधानसभा चुनाव से महज चार दिन पहले 8 विधायकों ने आम आदमी पार्टी (AAP) का साथ छोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है. जिन आठ विधायकों ने बीजेपी जॉइन की है, उनमें वंदना गौड़ (पालम), रोहित महरौलिया (त्रिलोकपुरी), गिरीश सोनी (मदीपुर), मदन लाल (कस्तूरबा नगर), राजेश ऋषि (उत्तम नगर), बी एस जूण (बिजवासन), नरेश यादव (महरौली) और पवन शर्मा (आदर्श नगर) शामिल हैं. इन विधायकों ने अपने इस्तीफे विधानसभा स्पीकर को भी भेज दिए हैं.

इन विधायकों ने अपने इस्तीफे विधानसभा स्पीकर को भी भेज दिए हैं. उनका आरोप है कि आम आदमी पार्टी (AAP) भ्रष्टाचार में लिप्त है और अपनी विचारधारा से भटक चुकी है.

ये भी पढें: BIG BREAKING: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका! केजरीवाल के 7 विधायकों ने दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

'आप' के आठ विधायक 'बीजेपी' में हुए शामिल

बीजेपी ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया

बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इन विधायकों का स्वागत किया. पांडा ने इसे ऐतिहासिक दिन करार देते हुए कहा कि ये विधायकों ने 'AAPda' (आपदा) से मुक्ति पाई है और दिल्ली भी जल्द ही इससे मुक्त होगी.

5 फरवरी को होंगे विधानसभा चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होने हैं और परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. AAP के लिए ये इस्तीफे चुनाव से पहले एक बड़ा झटका साबित हो सकते हैं.