
8 AAP MLAs Join BJP: दिल्ली विधानसभा चुनाव से महज चार दिन पहले 8 विधायकों ने आम आदमी पार्टी (AAP) का साथ छोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है. जिन आठ विधायकों ने बीजेपी जॉइन की है, उनमें वंदना गौड़ (पालम), रोहित महरौलिया (त्रिलोकपुरी), गिरीश सोनी (मदीपुर), मदन लाल (कस्तूरबा नगर), राजेश ऋषि (उत्तम नगर), बी एस जूण (बिजवासन), नरेश यादव (महरौली) और पवन शर्मा (आदर्श नगर) शामिल हैं. इन विधायकों ने अपने इस्तीफे विधानसभा स्पीकर को भी भेज दिए हैं.
इन विधायकों ने अपने इस्तीफे विधानसभा स्पीकर को भी भेज दिए हैं. उनका आरोप है कि आम आदमी पार्टी (AAP) भ्रष्टाचार में लिप्त है और अपनी विचारधारा से भटक चुकी है.
'आप' के आठ विधायक 'बीजेपी' में हुए शामिल
Shock to Aam Aadmi Party before Delhi assembly elections 🎯
Just 4 days before elections, multiple AAP MLAs & councilor join BJP
AAP MLA Bhavna Gaur, Madan Lal, Girish Soni, Rajesh Rishi, BS June, Naresh Yadav, Pawan Sharma, Rohit Mehraulia, Corp Councilor Ajay Rai joined BJP. pic.twitter.com/9GRcHJv5Z0
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) February 1, 2025
बीजेपी ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया
बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इन विधायकों का स्वागत किया. पांडा ने इसे ऐतिहासिक दिन करार देते हुए कहा कि ये विधायकों ने 'AAPda' (आपदा) से मुक्ति पाई है और दिल्ली भी जल्द ही इससे मुक्त होगी.
5 फरवरी को होंगे विधानसभा चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होने हैं और परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. AAP के लिए ये इस्तीफे चुनाव से पहले एक बड़ा झटका साबित हो सकते हैं.