Aarop Patra Against AAP Govt: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आप सरकार के खिलाफ सोमवार को आरोप पत्र जारी किया. जिस आरोप पत्र को बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और अन्य पार्टी नेताओं की मौजूदगी में जारी किया गया
चार्जशीट में क्या हैं आरोप?
जिस आरोप पत्र में दिल्ली भाजपा के नेताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं. चार्जशीट में भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर कई योजनाओं में अनियमितताएं, भ्रष्टाचार और सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप लगाए हैं.साथ ही, पार्टी ने दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में की गई कथित लापरवाही की भी आलोचना की है. यह भी पढ़े: Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले भाजपा के रमेश पहलवान और उनकी पार्षद पत्नी कुसुम लता आप में शामिल
बीजेपी ने AAP सरकार के खिलाफ जारी किया 'आरोप पत्र'
#WATCH | Delhi: BJP MP Anurag Thakur, Delhi BJP chief Virendraa Sachdeva and other party leaders release Charge Sheet (Aarop Patra) against the Arvind Kejriwal Government. pic.twitter.com/l0dnhRdiCA
— ANI (@ANI) December 23, 2024
अनुराग ठाकुर ने आप पर लगाए कई आरोप
जिस आरोप पत्र को बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने विमोचन किया. जिसको नाम दिया गया है 'चार्जशीट'. आरोप पत्र जारी करने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कह कि "इसके अंदर प्रदूषण, भरष्टाचार, गुंडे-दंगाई और दिल्ली की हालत दिखाई गई है.
दिल्ली में फरवरी महीने में चुनाव!
दिल्ली में अगला विधानसभा चुनाव 2025 में होने की संभावना है. पिछले चुनाव में आम आदमी को प्रचंड जीत हुई हुई थी. जिसके बाद राजधानी में आप की सरकार का गठन हुआ. फिलहाल अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी दिल्ली की सीएम है.