झारखंड सरकार ने महेंद्र सिंह धोनी को हरमू हाउसिंग कॉलोनी में गिफ्ट डीड के माध्यम से पांच कट्ठा जमीन आवंटित की थी. पहले धोनी मेकॉन कॉलोनी में रहते थे, लेकिन इस नई जमीन पर उन्होंने एक शानदार घर बनवाया. हालांकि, बढ़ती भीड़ और मीडिया की निगाहों से बचने के लिए बाद में वे रांची के बाहरी इलाके सिमलिया में स्थित अपने फार्महाउस में रहने लगे.
...