Rahul Gandhi Parbhani Visit: महाराष्ट्र के परभणी में हुई हिंसा के बाद सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी प्रभावित इलाके का दौरा करने के लिए नांदेड एयरपोर्ट पहुचे. जहां पर उनका प्रदेश अध्यक्ष नाना पटेल समेत अन्य नेताओं ने स्वागत किया. राहुल गांधी नांदेड एयरपोर्ट से हिंसा प्रभावित इलाका परभणी जायेंगे. जहां पर इलाके का दौरा करने के बाद खासकर हिंसा में मारे गए दो लोगों के परिवारों से मिलेंगे.
हालांकि राहुल गांधी का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कांग्रेस पार्टी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि वह स्थिति को सही तरीके से नहीं पाया. जिसे परभणी में यह हिंसा हुई. यह भी पढ़े: Parbhani Violence Case: परभणी हिंसा और बीड के सरपंच की हत्या मामले की न्यायिक जांच की जाएगी; CM देवेन्द्र फडणवीस
राहुल गांधी पहुंचे नांदेड
Congress leaders including state Congress president Nana Patole welcomed LoP Rahul Gandhi at Nanded airport.
Rahul Gandhi will visit Maharashtra's violence-hit Parbhani and meet the affected people. pic.twitter.com/XVF2MXoXE0
— ANI (@ANI) December 23, 2024
जानें क्यों भड़की हिंसा:
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित परभणी शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति को 10 दिसंबर की शाम को क्षतिग्रस्त किये जाने के बाद हिंसा भड़क उठी. देखते ही देखते हिंसा पूरे परभणी शहर में फ़ैल गई. इस हिंसा में दो लोगों की जान गई है. वहीं कई लोग घायल हो गए थे, और बड़ी संख्या में सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ.
बीजेपी ने दौरे को बताया नौटकी
राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर प्रदेश भाजपा प्रमुख और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने राहुल गांधी के दौरे को ‘‘नौटंकी’’ करार दिया. उन्होंने मीडिया से बातचीत कहा कि ‘‘ऐसी नौटंकी करने के बजाय इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि रचनात्मक तरीकों से समाज को कैसे लाभ पहुंचाया जा सकता है.