Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team 4th Test 2024: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आगामी बॉक्सिंग-डे टेस्ट में नाथन मैकस्वीनी की जगह युवा ओपनर सैम कोनस्टास (Sam Konstas) को स्क्वाड में शामिल किया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को भरोसा है कि 19 साल के कोनस्टास दबाव में निखरकर बेहतर प्रदर्शन करेंगे और कोनस्टास भारत के खिलाफ डेब्यू करने की संभावना ज्यादा है. यह भी पढें: Australia vs India: सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह से निपटने के लिए तैयार की रणनीति, बोले- यहां मैं उसका खुलासा नहीं करूंगा
नाथन मैकस्वीनी का प्रदर्शन खराब रहा
बता दें की 25 साल के मैकस्वीनी भारत के खिलाफ शुरूआती तीनो टेस्ट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. नाथन मैकस्वीनी ने भारत के खिलाफ तीन टेस्ट की छह पारियों में कुल 72 रन बनाए. वह जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व वाली भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए. 1974 क बाद किसी ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट ओपनर की शुरुआती छह पारियों में यह सबसे कम स्कोर है.
गौर करने वाली बात यह की ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के लिए मैकस्वीनी को टॉप ऑर्डर में जगह दी थी. जबकि घरेलू क्रिकेट में वह मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर रहे थे. खामयाजा ऑस्ट्रेलिया का यह टेस्ट असफल रहा और मैकस्वीनी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और उस्मान ख्वाजा का भी हाल बुरा रहा.
उस्मान ख्वाजा का भी बुरा हाल
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ओपनर उस्मान ख्वाजा भी इस सीरीज में लय में नजर नहीं आए. 38 साल के ख्वाजा ने छह पारियों में केवल 63 रन बनाए, लेकिन अपने अनुभव के कारण वह जगह बचाने में कामयाब रहे. लेकिन अंतिम दो टेस्ट में मेजबान टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
कौन हैं सैम कोंस्टास?
सैम कोनस्टास शानदार प्रदर्शन के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने पहुंचे हैं. ऑस्ट्रेलिया को इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
- सैम कोनस्टास का जन्म 2 अक्टूबर 2005 को हुआ था. उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ खेले गए अभ्यास डे-नाईट टेस्ट मैच में 90 गेंदों में शतक जमाया था.
- अंडर-19 विश्व कप 2023 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 7 मुकाबलों में 191 रन बटोरे थे.
- दिसंबर 2024 में कोनस्टास ने बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए डेब्यू किया.
- डेब्यू मैच में डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग करते हुए कोनस्टास ने केवल 26 गेंदों में 57 रन की तूफानी पारी खेली.सिडनी थंडर के इतिहास में कोनस्टास ने सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. इस पारी में उन्होंने 8 चौके और दो छक्के जमाए.
- भारत के खिलाफ मनुका ओवल में कोनस्टास ने प्रधानमंत्री एकादश का प्रतिनिधित्व किया और 97 गेंदों में 107 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 14 चौके और एक छक्का जमाया.
- अक्टूबर-नवंबर 2024 में कोनस्टास को भारत ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए टीम में मौका मिला. दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 73 रन बनाए. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ए टीम ने जीत दर्ज की.
- कोनस्टास ने 11 फर्स्ट क्लास मैचों में 42.23 की औसत से 718 रन बनाए.
- मेलबर्न में अगर डेब्यू किया तो कोनस्टास पिछले 40 सालों में टेस्ट डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन जाएंगे. इससे पहले पैट कमिंस और एश्टन एगर को कम उम्र में डेब्यू का मौका मिला था.