सहारनपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में गुंडों और डकैतों की खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है. नागरिकों के साथ दिनदहाड़े लुट की वारदाते हो रही है. ऐसी ही एक लुट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये घटना उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुई. यहां पर चार बदमाश हाथों में देसी पिस्तौल लेकर एक जनसेवा सेंटर पर पहुंचे, जहां उन्होंने देसी पिस्तौल दिखाकर सरेआम लुट की वारदात को अंजाम दिया.
वीडियो में देखा जा सकता है की चार बदमाश अंदर घुसते है और इनमें से दो लोगों के हाथों में पिस्तौल होती है, ये लोग गल्ले में रखे पैसे और सामान भी लुट कर चले जाते है. बताया जा रहा है की गल्ले के पैसे, सामान और मालिक का एप्पल का फ़ोन मिलाकर आरोपियों ने 1.50 लाख रूपए का माल चुराया है.लूटपाट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यह बदमाश सहारनपुर के जनसेवा केंद्र में बैठ कर्मचारियों पर पिस्तौल तान रह हैं और उनसे मोबाइल के साथ बाकी चीजे लूट रहे हैं. जब संचालक ने बदमाशों को अपना मोबाइल नहीं दिया तो उसके ऊपर पिस्तौल तान दी और उससे जबरदस्ती एप्पल का मोबाइल छीन लिया. ये भी पढ़े:VIDEO: यूपी के सहारनपुर में बड़ी लापरवाही, बारात के दौरान दूल्हे की कार पर गिरी पटाखों की चिंगारी, जलकर राख!
जन सेवा केंद्र में पहुंचकर बदमाशों ने डाली डकैती
यूपी के सहारनपुर में 4 बदमाश घूमते-टहलते एक जन सेवा केंद्र में पहुंच गए.
खैर, कोई बड़ी घटना नहीं हुई. बदमाश सिर्फ 1.5 लाख रुपए का माल लूट कर ले गए हैं.
पुलिस जांच कर रही है...#UPPolice #Saharanpur #cmyogi pic.twitter.com/kf0ijywhiv
— SR Samachar (@srsamacharin) December 23, 2024
बदमाशों ने लुट लिए पैसे और सामान
बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर जनसेवा केंद्र में रखे गल्ले को भी उठा लिया.इस दौरान जनसेवा केंद्र में अफरा-तफरी देखी गई. इस लुट के कारण काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा. इस घटना के बाद आसपास के दुकानों में डर का माहौल दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @srsamacharin नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
पुलिस तलाश में जुटी
इस घटना के बाद सेंटर मालिक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.