दुष्यंत चौटाला का BJP पर हमला, कहा- हमें 'राष्ट्रवाद' ना सिखाएं, हरियाणा से जितने जवान शहीद हुए हैं, गुजरात ने उतने दिए भी नहीं
दुष्यंत चौटाला (Photo Credit-ANI)

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के मद्देनजर सूबे में नेताओं की तीखी बयानबाजी जारी है. इसी कड़ी में जननायक जनता पार्टी (JJP) के प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी पर कड़ा हमला बोला है. दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने 'राष्ट्रवाद' के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए कहा, " बीजेपी हरियाणा को राष्ट्रवाद नहीं सिखा सकती. भारत के लिए जिन लोगों ने जानें कुर्बान की हैं, उनसमें सबसे ज्यादा संभवतः हरियाणा से हैं. शायद जितने जवान हमारे बॉर्डर की सुरक्षा में शहीद हुए, उतने तो शायद गुजरात के जवान आज तक सेना में भर्ती भी नहीं हुए होंगे." दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कहा, "हरियाणा का कोई ऐसा गांव नहीं है, जहां कोई शहीद न हुआ हो. हमें इस भूमि पर गर्व है, जिसने हमें देश के लिए मजबूत बनाया है... सीमा पर तैनात, चाहे वह चीन की सीमा हो या पाकिस्तान की, हर दसवां जवान हरियाणा से है."

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा से लोग लगातार सेना में जाते रहे हैं. हम अगर 'राष्ट्रवाद' की बात नहीं करते तो इसका मतलब ये नहीं है कि हम पाकिस्तानी हो जाएंगे. चौटाला ने कहा राष्ट्रवाद मुद्दा नहीं है, मुद्दा बेरोजगारी है. हरियाणा में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. हरियाणा में बेरोजगारी दर 28 प्रतिशत है. हम देश में चौथे स्थान पर हैं. जहां तक महिलाओं के खिलाफ अपराधों की बात है. सरकार के यहां खुद अपराधियों को आने और खुद को मजबूत करने का अवसर दिया है.

यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: इन 3 नेताओं में से कोई एक हो सकता है राज्य का अगला मुख्यमंत्री.

बीजेपी हरियाणा को राष्ट्रवाद ना सिखाए-

बता दें कि दुष्यंत चौटाला आईएनएलडी से टूटकर बनी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के प्रमुख हैं. चौटाला ने दिसंबर 2018 में पार्टी और चौटाला परिवार में मतभेद के कारण आईएनएलडी से अपने रास्ते अलग कर लिए थे. इस विधानसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला जींद के उचाना कलां सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं उनकी मां नैना चौटाला भिवानी जिले के बधरा सीट चुनाव मैदान में उतरी हैं. हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे. वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी. 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म हो रहा है.