धाराशिव, महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे शिवसेना के धाराशिव (Dharashiv) जिले के सांसद ओमप्रकाश राजे निंबालकर ( Omprakash Raje Nimbalkar) ने बाढ़ के पानी में घुसकर एक परिवार की जान बचाई. बता दें की धाराशिव जिले में कई जगहों पर तेज बारिश के कारण बाढ़ (Flood) जैसे हालात बन गए है. बारिश के कारण कई घर पानी में डूब गए है, कई मवेशी भी बह चुके है. बाढ़ के कारण कई गांवों का संपर्क भी दुसरे शहरों से टूट चुका है. जिसके कारण रेस्क्यू टीम (Rescue Team) के साथ धाराशिव के सांसद ओमप्रकाश राजे निंबालकर भी लोगों की मदद के लिए आगे आएं. उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में सीने तक पानी से चलकर एक परिवार की जान बचाई.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @NewsDrv नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Floods in Maharashtra: महाराष्ट्र में बाढ़ का कहर; बीड, धाराशिव और सोलापुर में एनडीआरएफ ने 94 लोगों को बचाया
सांसद ने बाढ़ के पानी में उतरकर लोगों की जान बचाई
बाढ में फंसी महिला-बच्चे को बचाने के 'शिवसैनिक' बने ये सांसद जी, उद्धव ठाकरे का सीना कर दिया चौडाhttps://t.co/npFPMt8KTr#OmrajeNimbalkar #Dharashiv #DharashivFlood #Farmers #MaharashtraRain #WashiTaluka #FloodNews #FarmersDemand #BreakingNews #Flood pic.twitter.com/ZQspuprvgo
— DRV News (@NewsDrv) September 23, 2025
सीने तक पानी में उतरकर लोगों को बचाया
जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात निंबालकर छाती तक पानी में उतर गए और एक परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला.एनडीआरएफ (NDRF) टीम के साथ मिलकर उन्होंने एक दादी, 2 साल के बच्चे और परिवार के अन्य सदस्यों को बचाया.इस दौरान चारों ओर अंधेरा था और ऊपर से तेज बारिश हो रही थी, लेकिन सांसद ने जोखिम उठाकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
सोशल मीडिया पर सांसद की तारीफ
इस घटना का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों ने निंबालकर की जमकर तारीफ की. कई यूजर्स ने लिखा कि 'ऐसा सांसद फिर मिलना मुश्किल है'तो कुछ ने कहा कि'दादा को वोट देकर गर्व हो रहा है. जनता के बीच उनकी इस पहल की खूब चर्चा हो रही है.निंबालकर ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि वडनेर तहसील परंडा में एक परिवार रात 2 बजे से पानी में फंसा हुआ था. एनडीआरएफ (NDRF) जवानों और गांववालों की मदद से इस बचाव अभियान को सफल बनाया गया. उन्होंने लिखा कि परिवार को सुरक्षित बाहर निकालकर उन्हें गहरा संतोष मिला और उन्होंने सभी मददगारों को धन्यवाद दिया.













QuickLY