केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुस्तक "मोदी @20 " के मराठी संस्करण का विमोचन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे. लोगों को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा "राहुल गांधी कश्मीर गए और तिरंगा फहराया. वह कांग्रेस शासन के दौरान ऐसा नहीं कर सके क्योंकि यह तभी संभव हुआ जब पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने धारा 370 को खत्म कर दिया."
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने उद्धव ठाकरे गुट पर तंज कसते हुए कहा कि कल चुनाव आयोग ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है और ‘सत्यमेव जयते’ के सूत्र को चरितार्थ किया है. सच और झूठ के बीच का अंतर स्थापित हो गया. सत्यमेव जयते का वाक्य महत्वपूर्ण हो गया.
Rahul Gandhi went to Kashmir and hoisted the Tricolour. He could not do this during the Congress regime because this became possible only when PM Modi and HM Amit Shah scrapped Article 370: Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis, in Pune pic.twitter.com/G1LqjRxh0i
— ANI (@ANI) February 18, 2023