प्रियंका गांधी ने केंद्र मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- जवानों की जिंदगी से खेल रही है सरकार
प्रियंका गांधी (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली:- कांग्रेस किसान आंदोलन हो या चीन का मसला. हर मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला कर रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने केंद्र सरकार पर निशाना (Central Government) साधते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि देश की सुरक्षा से जुड़ी अतिगोपनीय बातें एक पत्रकार को बताई गईं. हमारे देश के वीर जवान शहीद हुए। पत्रकार कहता है हमें फायदा होगा. राष्ट्रवाद का दावा करने वाले राष्ट्रद्रोही कारनामे करते हुए पकड़े गए. यह बहुत गम्भीर मामला है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. एक तरफ ये सरकार किसानों की सुन नहीं रही दूसरी तरफ जवानों की जिंदगी से खेल रही है.

प्रियंका गांधी दूसरे ट्वीट में कहा कि, जय जवान जय किसान हमारे देश का नारा है. सिर्फ इसे बार बार दोहराने से काम नहीं चलेगा, इस पर क़ायम रहना देश के शहीदों के प्रति हर नेता का नैतिक फर्ज है. इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एके एंटनी, सुशील कुमार शिंदे, गुलाम नबी आजाद और सलमान खुर्शीद ने इस विषय को लेकर सरकार पर निशाना साधा और यह भी कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसे अभियान की जानकारी सरकार में शीर्ष पदों पर बैठे कुछ लोगों को होती है और ऐसे में इसका पता लगना चाहिए कि यह संवेदनशील जानकारी कैसे लीक हुई. PM Modi ने यूपी में 6.10 लाख लाभार्थियों को जारी की आवास योजना की किस्त, अगले साल तक सबको घर मुहैया कराने का लक्ष्य

प्रियंका गांधी का दूसरा ट्वीट:- 

पूर्व रक्षा मंत्री एंटनी ने संवाददाताओं से कहा, ये व्हाट्सएप बातचीत पूरे देश के लिए चिंता का विषय है. हर देशभक्त भारतीय स्तब्ध है क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय है. यह हमारे सशस्त्र बलों खासकर वायु सेना के जवानों की सुरक्षा से जुड़ा है. देश के आम लोगों और राजनीतिक दलों के बीच कई मुद्दों पर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जब राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय आता है तो फिर पूरा देश एक होता है. (भाषा इनपुट)