Delhi Pension Scheme: दिल्ली सरकार ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है. जिसके कारण दिव्यांगो को काफी फायदा होगा. दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिव्यांगो को हर महीने 5 हजार रूपए पेंशन देने का फैसला किया है. इस फैसले को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जानकारी दी है.
सौरभ भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया है की हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन 2011 के मुताबिक़ पूरी दुनिया में 15 प्रतिशत लोग विभिन्न तरिकों से दिव्यांग है. दिल्ली में करीब 2 लाख लोग स्पेशियली एबल्ड है. इनमें से करीब 2 से 3 प्रतिशत लोगों को स्पेशल केयर की जरुरत है. उन्होंने कहा की उनकी सरकार करीब 1 लाख 20 हजार लोगों को पेंशन देती है. ये भी पढ़े:दिल्ली सरकार के 12 वित्तपोषित कॉलेज की तीसरी तिमाही की किस्त जारी, सीएम आतिशी ने दी मंजूरी
उन्होंने बताया की कल कैबिनेट में तय किया गया की ऐसे लोगों को दिल्ली सरकार 5000 हजार रुपए पेंशन के रूप में देगी. जिन लोगों को डॉक्टरों ने 60 प्रतिशत दिव्यांगता का सर्टिफिकेट दिया होगा, उन्हें ये पेंशन दी जाएगी. इस योजना को शुरू किया जा रहा है. उन्होंने बताया की इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा.