Delhi Assembly Elections 2020: भारतीय जनता पार्टी चुनाव समिति की बैठक जारी, जारी हो सकती है लिस्ट
बीजेपी की मीटिंग में पहुंचे दिग्गज नेता ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली:- Delhi Assembly Elections 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख अब करीब है. बीजेपी-कांग्रेस-आम आदमी पार्टी इस बार मैदान में अपने लाव-लश्कर के साथ उतर चुके हैं. एक तरह जहां बीजेपी को सीधे सीएम अरविंद केजरीवाल से सत्ता की चाभी छिनना है. वहीं केजरीवाल किसी भी हाल में हारना नहीं चाहते हैं. रही बात कांग्रेस की तो यहां एक बार फिर कांग्रेस लगातार दूसरे राज्यों में मिली जीत के रथ को दिल्ल्ली में भी हांकना चाहती है. इसी कड़ी में पार्टियों के बीच मीटिंग का दौर भी शुरू है. आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. वहीं बीजेपी चुनाव समिति की बैठक दिल्ली पार्टी मुख्यालय में चल रही है. इस मीटिंग में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद हैं. खबरों के मुताबिक बीजेपी अपने उम्मीदवारों नाम पर मुहर लग सकती है. खबरों के मुताबिक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. क्योंकि इस बैठक में पार्टी के सभी दिग्गज नेता मौजूद हैं.

भारतीय जनता पार्टी अगर पार्टी ने गुरुवार को उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित कर देती है तो फिर शुक्रवार यानी 17 जनवरी से बीजेपी उम्मीदवार नामांकन कर सकते हैं. चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में नामांकन के लिए आखिरी तारीख 21 जनवरी रखी है. बता दें कि बीजेपी ने दिल्ल्ली में जीत की हुंकार भर चुकी है. बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी अगले पांच साल में केजरीवाल सरकार से पांच गुना ज्यादा दिल्ली की जनता को नहीं दे पाई तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे.

मनोज तिवारी ने यहां तक कह दिया है कि बीजेपी 47 से ज्यादा सीटें जीत सकती है. वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि अब यही नारा जोरों पर है 'देश बदला है अब दिल्ली बदलो.' प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "दिल्ली के लोगों को आयुष्मान भारत योजना से फायदा नहीं मिल रहा है, क्योंकि दिल्ली सरकार ने यहां यह योजना लागू ही नहीं होने दी. यह भी पढ़ें:- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: आम आदमी पार्टी ने जारी की 70 उम्मीदवारों की लिस्ट, नई दिल्ली से केजरीवाल उतरेंगे मैदान में.

कांग्रेस शुक्रवार को कर सकती लिस्ट जारी

बता दें कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बाद कांग्रेस भी वहीं उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को कांग्रेस चुनाव समिति (CIC) की बैठक हुई. पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुक्रवार को की जाएगी. कांग्रेस नई दिल्ली सीट के लिए उम्मीदवार के नाम पर कोई अंतिम निर्णय नहीं ले पाई है, जहां से मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं.