दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान हो चुका है. लेकिन चुनाव से पहले वोटरों को लुभाने के लिए शराब (liquor) का खूब लालच दिया गया था. 8 फरवरी को मतदान होना था इसलिए 6 फरवरी से आचार संहिता लागू हो गई थी. इस दौरान दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग के अधिकारियों ने आचार संहिता लागू होने के बाद कई लोगों को पकड़ा जो आचार संहिता का उलंघन कर रहे थे. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक और नजफगढ़ से AAP उम्मीदवार कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) के भाई हरीश गहलोत का नाम भी आया है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की सायबर क्राइम ब्रांच (Cyber Crime Branch) ने इन्वेस्टीगेशन के लिए हरीश गहलोत (Harish Gahlot) को सोमवार को तलब किया है.
दरअसल दिल्ली पुलिस की टीम ने इनपुट्स मिलने के बाद मित्तराऊ कला गांव में कर्रवाई की तो वहां से शराब की 55 पेटीयां बरामद हुईं थी. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया था. जब पुलिस इन दोनों से पूछताछ शुरू की तो पता चला यह शराब हरीश गहलोत के कहने पर लाया गया था और उन्हें वोटरों में बांटा जाना था. इस मामले में वीरेन्द्र और रविन्द्र के शख्स पकड़े गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक वीरेन्द्र और रविन्द्र को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा. इन्होने बताया है कि शराब की खेप हरियाणा से लेकर आए थे. इस मामले में 7 जनवरी को एफआईआर दर्ज किया गया था.
Delhi Police: Cyber Crime Branch has sent a notice to Harish Gahlot to join investigation tomorrow, in connection with the recovery of 58 cartons of liquor in Najafgarh, for which an FIR was registered on Friday (7th February). Harish Gahlot is the brother of a senior AAP leader. pic.twitter.com/TzXcTkhERy
— ANI (@ANI) February 9, 2020
गौरतलब हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को हुए मतदान के आंकड़ों के मुताबिक, 62.59 प्रतिशत मतदान दर्ज हुए. इसके तहत 672 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य तय होगा. दिल्ली में लगभग 1.47 करोड़ मतदाता हैं. मतगणना 11 फरवरी को होगी. एग्जिट पोल की रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. फिलहाल 11 फरवरी को आने वाले फाइनल परिणाम से सभी पार्टियों को बड़ी उम्मीद है.