दिल्ली: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-आप का सूपड़ा साफ करने के बाद विधानसभा के लिए बीजेपी का नया नारा, अभी जीते सात में सात अब जीतेंगे सत्तर में साठ
मनोज तिवारी (Photo Credit-Facebook)

लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद देश में एक बार फिर मोदी सरकार 2 देश का नेतृत्व कर रही है. दिल्ली में कांग्रेस और आप का सूपड़ा साफ करने के बाद बीजेपी अब विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है. लोकसभा चुनावों में सातों सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया. इसी तर्ज पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विधानसभा चुनावों के लिए नया नारा दिया. मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कहा कि अभी सात में सात सीटें जीते हैं, अब सत्तर में साठ जीतेंगे. उन्होंने कहा कि बीस साल का वनवास खत्म होगा.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी लोकसभा चुनाव जीतने के बाद रविवार को अपने उत्तर पूर्व लोकसभा क्षेत्र पहुंचे. तिवारी ने यहां रोड शो कर जनता को धन्यवाद किया. तिवारी ने जनता से विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की अपील की. उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव में दिल्ली को बीजेपी की जरूरत है. केंद्र में मोदी सरकार है, ऐसे में दिल्ली में बीजेपी के जीतने से दोगुनी रफ्तार से विकास होगा.

यह भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी ने मध्यम वर्ग के लिए भी काम किया : अरविंद केजरीवाल

इस दौरान मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी घेरा. तिवारी ने कहा कि जो सरकार 55 महीने से लगी रही कि हमें काम नहीं करने दिया गया. वो लोग 5 महीने में क्या काम करेंगे. तिवारी ने कहा कि केजरीवाल हमेशा जनता से झूठ बोलते आए हैं. ऐसे में अब प्रदेश की जनता उन्हें विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएगी और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी.

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 2020 के फरवरी में पूरा हो रहा है. साल के आखिरी महीनों में दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है. लोकसभा चुनाव में प्रदेश में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब बीजेपी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार कर रही है. मनोज तिवारी का कहना है कि देश मोदी जी को चुन चुका है. अब दिल्ली में बीजेपी को लाना है.