नई दिल्ली : दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) पर सिर्फ गरीबों के लिए कार्य करने के आरोपों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री व आप नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को कहा कि पार्टी मध्यम वर्ग का भी ख्याल रखती है. केजरीवाल ने कहा, "कुछ लोग कहते हैं कि आप ने सिर्फ गरीबों के लिए कार्य किया, इसने मध्यम वर्ग के लिए क्या किया है?"
केजरीवाल ने इस सवाल का जवाब ट्वीट कर दिया. केजरीवाल ने ट्वीट किया, "निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने नहीं दी जा रही और जिन्होंने फीस बढ़ाई उन्हें फीस लौटाने के लिए कहा गया है. दिल्ली में अब 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होती है, यहां देश में सबसे सस्ती बिजली है, गरीब व मध्यम वर्ग के इलाकों में पाइपलाइंस के जरिए जल की आपूर्ति होती है."
यह भी पढ़ें : ममता के बाद अब केजरीवाल ने कहा- प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में जरूर जाऊंगा
केजरीवाल ने कहा कि उन्हें 'खुशी है कि दिल्ली सरकार के ईमानदार व ठोस प्रयासों से गरीबों के साथ मध्यम वर्ग के लोगों को भी फायदा पहुंच रहा है.' आम आदमी पार्टी (आप) 2015 में भारी जीत के साथ सत्ता में आई थी. राष्ट्रीय राजधानी में 2020 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.