CRPF Raising Day 2020: पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 82वें स्थापना दिवस पर सभी सीआरपीएफ कर्मियों को दी बधाई, कहा- राष्ट्र को सुरक्षित रखने में सबसे आगे है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( फोटो क्रेडिट- ANI)

नई दिल्ली. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की आज यानि 27 जुलाई को 82वां स्थापना दिवस है. कोरोना वायरस महामारी के कारण किसी भी तरह के ऐसे समारोह को नहीं आयोजित किया जा रहा है. जिससे लोग एक जगह जमा हों. वहीं आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ऑनलाइन एक कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं. इसमें सीआरपीएफ डीजी डॉ. एके माहेश्वरी और अन्य प्रमुख अधिकारी विशेष रूप से जुड़ेंगे. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सीआरपीएफ (CRPF) कर्मियों को इस खास मौके पर बधाई दी है. साथ ही उनका हौसला बढाया है. उन्होंने कहा किकेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल हमारे राष्ट्र को सुरक्षित रखने में सबसे आगे है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सीआरपीएफ के 82वें स्थापना दिवस पर CRPF के सभी कर्मियों को बधाई. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल हमारे राष्ट्र को सुरक्षित रखने में सबसे आगे है. बल के साहस और व्यवसायिकता की व्यापक रूप से प्रशंसा की जाती है. आने वाले वर्षों में सीआरपीएफ और भी अधिक ऊंचाइयां हासिल करे. यह भी पढ़ें-कारगिल विजय दिवस: पीएम नरेंद्र मोदी ने शहीदों को किया याद, कहा- जांबाजों की वीरता और शौर्यगाथा पीढ़ियों को करती है प्रेरित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि 27 जुलाई 1939 को मध्य प्रदेश के नीमच में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की स्थापना हुई थी. शुरू में सीआरपीएफ की सिर्फ दो ही ब्लैक बटालियन थी, लेकिन मौजूदा समय में सीआरपीएफ की पुरे देश में 246 बटालियन है.